Subscribers under PFRDA schemes: पीएफआरडीए की दो प्रमुख पेंशन स्कीम्स के तहत अकाउंट होल्डर्स की संख्या 23 फीसदी का इजाफा हुआ है. अप्रैल, 2022 के अंत तक इनकी संख्या बढ़कर 5.23 करोड़ से ज्यादा हो गई. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल अप्रैल में दोनों योजनाओं कासब्सक्राइबर्स बेस 4.26 करोड़ था. प्रमुख स्कीम्स - नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) की अप्रैल, 2022 के अंत में मैनेजमेंट के तहत कुल परिसंपत्तियां (AUM) 7,38,765 करोड़ रुपये थीं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतनी हुई अकाउंट होल्डर्स की संख्या     

यह आंकड़ा एक साल पहले की इसी अवधि से 25.25 प्रतिशत अधिक है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘‘एनपीएस के तहत विभिन्न योजनाओं में खाताधारकों की संख्या अप्रैल, 2022 के अंत तक बढ़कर 523.87 लाख हो गई, जो अप्रैल 2021 के अंत में 426.75 लाख थी, जो सालाना आधार पर 22.76 प्रतिशत की वृद्धि है.’’

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इस साल अप्रैल तक एपीवाई के तहत ग्राहकों की संख्या लगभग 30 प्रतिशत बढ़कर 3.65 करोड़ हो गई. बाकी 1.58 करोड़ अकाउंट होल्डर्स NPS के तहत विभिन्न कैटेगरी के थे. एनपीएस मुख्य रूप से सरकारी और कॉरपोरेट क्षेत्र के कर्मचारियों की पेंशन संबंधी जरूरतों को पूरा करती है.