NPS: 60 की उम्र पर ये सरकारी स्कीम देगी ₹50,000 से ज्यादा पेंशन, जानें हर महीने कितना करना होगा निवेश
एनपीएस में निवेश की गई कुल राशि का 60 फीसदी आप 60 साल के होने के बाद एकमुश्त ले सकते हैं, जबकि कम से कम 40 फीसदी हिस्सा आपको एन्युटी के तौर पर इस्तेमाल करना होता है. इसी एन्युटी से आपको पेंशन मिलती है.
![NPS: 60 की उम्र पर ये सरकारी स्कीम देगी ₹50,000 से ज्यादा पेंशन, जानें हर महीने कितना करना होगा निवेश](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/05/22/179662-pension-2.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
NPS के नाम से मशहूर National Pension System एक सरकारी स्कीम है. मार्केट लिंक्ड होने के बावजूद भी इस स्कीम को काफी अच्छा माना जाता है. एनपीएस के जरिए आप अपने रिटायरमेंट के दौरान एक अच्छा खासा फंड जोड़ सकते हैं, साथ ही बुढ़ापे पर हर महीने पेंशन का इंतजाम भी कर सकते हैं. इसमें दो तरह के अकाउंट होते हैं टियर 1 और टियर 2. टियर 1 अकाउंट कोई भी व्यक्ति खोल सकता है लेकिन टियर-2 अकाउंट तभी खोला जा सकता है, जब आपके पास टियर-1 अकाउंट हो.
एनपीएस में निवेश की गई कुल राशि का 60 फीसदी आप 60 साल के होने के बाद एकमुश्त ले सकते हैं, जबकि कम से कम 40 फीसदी हिस्सा आपको एन्युटी के तौर पर इस्तेमाल करना होता है. इसी एन्युटी से आपको पेंशन मिलती है. अगर आप भी एनपीएस में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो जानिए कि 50,000 रुपए से ज्यादा पेंशन लेने के लिए आपको हर महीने इस स्कीम में कितना निवेश करना होगा.
इस तरह मिलेगी 50 हजार से ज्यादा पेंशन
मान लीजिए कि आप 35 साल की उम्र पर एनपीएस में निवेश शुरू करते हैं तो आपको लगातार 60 साल तक स्कीम में निवेश करना होगा यानी 25 साल तक आपको स्कीम में निवेश करना होगा. 50 हजार से ज्यादा पेंशन हर महीने लेने के लिए आपको हर महीने कम से कम 15,000 रुपए निवेश करने होंगे. NPS Calculator के हिसाब से अगर आप 15,000 रुपए महीने लगातार 25 सालों तक इन्वेस्ट करते हैं तो आपका कुल इन्वेस्टमेंट 45,00,000 रुपए का होगा. लेकिन 10% के हिसाब से इस पर ब्याज 1,55,68,356 रुपए मिलेगा.
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
इस तरह आपके पास कुल 2,00,68,356 रुपए होंगे. इस रकम में से आप 40 फीसदी रकम एन्युटी के तौर पर इस्तेमाल करते हैं तो 40 फीसदी के हिसाब से 80,27,342 रुपए आपके एन्युटी के होंगे और 1,20,41,014 रुपए आपको एकमुश्त मिलेंगे. एन्युटी की रकम पर अगर 8 फीसदी तक रिटर्न मिलता है तो आपको 53,516 रुपए हर महीने पेंशन मिलेगी.
03:46 PM IST