अब PAN Card के लिए नहीं भरना होगा कोई फॉर्म, सरकार ने शुरू की खास सुविधा
अब आपको पैन कार्ड (PAN Card) के लिए कोई भी फॉर्म नहीं भरना होगा. अब बिना कोई फॉर्म भरें ही आपको पैन कार्ड मिल जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM nirmala sitharaman) ने शनिवार को बजट पेश करते हुए नई व्यवस्था का ऐलान किया है.
अब आपको पैन कार्ड (PAN Card) के लिए कोई भी फॉर्म नहीं भरना होगा. अब बिना कोई फॉर्म भरें ही आपको पैन कार्ड मिल जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM nirmala sitharaman) ने शनिवार को बजट पेश करते हुए नई व्यवस्था का ऐलान किया है. सरकार के इस नए फैसले से आम जनता को काफी राहत मिली है.
आधार कार्ड से बनवाएं PAN
इस समय अगर आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास पैन नंबर या आधार नंबर होना जरुरी है. पहले कई बार पैन कार्ड बनवाने के लिए लंबे समय का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन सरकार ने बजट में ऐलान किया है कि अब आप अपने आधार नंबर से ही पैन कार्ड बनवा सकते हैं. यानी अब आपको पैन बनवाने के लिए बिल्कुल भी परेशान नहीं होना पड़ेगा.
नहीं भरना होगा लंबा फॉर्म
सरकार का नया फैसला आम लोगों के लिए राहत की खबर है. दरअसल, अब आपको पैन नंबर के लिए कोई लंबा फॉर्म नहीं भरना होगा. बल्कि आपको केवल आधार नंबर के जरिये ही अपना पैन नंबर मिल जाएगा. यानी अब 'आधार' के आधार पर फौरन पैन नंबर मिलने की सुविधा शुरू की जाएगी.
पिछले बजट में कही थी ये बात
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि पिछले बजट में मैने पैन और आधार की इंटरचेंजबिलिटी की शुरुआत की थी जिसके लिए आवश्यक नियमों को पहले ही अधिसूचित कर दिए गए हैं. सरकार ने कहा कि पैन नंबर के आवंटन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए हमने यह कदम उठाया है. जल्द ही हम एक सिस्टम शुरू करेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
31 मार्च तक करें लिंक
बता दें कि 31 मार्च तक पैन और आधार को लिंक करवाना जरूरी है. सीबीडीटी ने पहले इसकी समयसीमा 31 दिसंबर रखी थी. मगर फिर इसे 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया. यह पहली बार नहीं है जब पैन और आधार को लिंक करने की डेट बढ़ाई. इससे पहले सीबीडीटी 7 बार पैन और आधार को लिंक करवाने की तारीख बढ़ा चुका है.