सस्ते घरों के लिए 10 हजार करोड़ के फंड का ऐलान, सरकारी कर्मचारियों को घर खरीदने के लिए मिलेगा प्रोत्साहन
Nirmala Sitharaman: सस्ते घरों की खरीद के लिए लिए जाने वाले लोन पर घर खरीदारों को ब्याज पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट दी जाएगी. यह छूट 45 लाख रुपये तक के घर की खरीद पर मिल सकेगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज घर खरीदारों के लिए कई घोषणाएं की हैं. इससे खरीदारों के लिए घर खरीदने में आसानी होगी. लोगों को लोन लेने में आसानी होगी. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को घर खरीदने कि लिए विशेष तौर पर प्रोत्साहित किया गया है. वित्त मंत्री ने सस्ते घर, मिडिल इनकम हाउसिंग के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के फंड की घोषणा की है.
वित्त मंत्री ने कहा कि इस राशि के पीछे मकसद अधूरे पड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करना है. इसके साथ ही सस्ते घर पर एक्सटर्नल कॉमर्शियल बोरोइंग (ECB) गाइडलाइंस को भी आसान बनाया जाएगा. ईसीबी विंडो के जरिये ही भारत की कंपनियां अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट्स के जरिये कुछ खास स्थितियों में विदेश से ऋण जुटाने की योग्य हैं.
सस्ते घरों की खरीद के लिए लिए जाने वाले लोन पर घर खरीदारों को ब्याज पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट दी जाएगी. यह छूट 45 लाख रुपये तक के घर की खरीद पर मिल सकेगी. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से बैंकों के लिए की गई राहत घोषणा के तहत कई बैंकों को फायदा पहुंचा है. बैंकों ने भी हाउसिंग लोन की ईएमआई को रेपो रेट से जोड़ दिया है जिससे घर खरीदारों को सस्ता लोन मिलेगा.