Budget 2024: 500 टॉप कंपनियों में पांच करोड़ युवाओं को मिलेगी इंटर्नशिप, पांच हजार रुपए के मासिक भत्ता का ऐलान
Budget 2024, Youth Internship Scheme: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए कई स्कीमों की घोषणा की है. युवाओं को टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप दी जाएगी. वहीं, पांच हजार रुपए का मासिक भत्ता भी दिया जाएगा.
Budget 2024, Youth Internship Scheme: बजट 2024 में सरकार ने युवाओं को रोजगार मुहैया कराने पर खास फोकस रखा है. वित्त मंत्री ने युवाओं को रोजगार देने के लिए अपने पिटारे से कई घोषणाएं की है. अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा है कि युवाओं को टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप दी जाएगी. साथ ही 5,000 रुपये के मासिक भत्ता के साथ 12 महीने की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का ऐलान किया है. इसके अलावा बजट में निर्मला सीतारमण ने 2024-25 में हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव किया है.
Budget 2024, Youth Internship Scheme: रोजगार और स्किल ट्रेनिंग के लिए दो लाख करोड़ रुपए की राशि का आवंटन
वित्त मंत्री के बजट भाषण के अनुसार रोजगार व कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी पांच योजनाओं के लिए दो लाख करोड़ रुपए की राशि रखी गई है. इसमें 500 टॉप कंपनियों में पांच करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने का प्रावधान भी है. बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बताया कि पहली नौकरी वालों के लिए एक लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर ईपीएफओ में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी. 15 हजार की तीन किस्त सीधे ईपीएफओ अकाउंट में दी जाएगी
Budget 2024, Youth Internship Scheme: 10 लाख रुपए तक एजुकेशन लोन के ब्याज में मिलेगी छूट
केंद्रीय बजट में निर्मला सीतारमण ने 2024-25 में हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव किया है. इसके तहत घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए ई-वाउचर मिलेगा. हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे ऋण राशि के 3% की वार्षिक ब्याज छूट मिलेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.'
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
बकौल वित्त मंत्री, 'इस वर्ष हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. वहीं बजट में महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये की राशि का प्रस्ताव दिया गया है.
12:53 PM IST