अगर आपको एडिशनल फंड की जरूरत है तो इसके लिए कई सारे विकल्प मौजूद हैं. अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड प्रोवाइडर की तरफ से समय-समय पर इमरजेंसी फंड की सुविधा मिलती है. इसके अलावा पर्सनल लोन भी उठाया जा सकता है. अगर आपने PPF या म्यूचुअल फंड में निवेश किया है तो भी आपको आसानी से एडिशनल फंड उपलब्ध हो जाएगा. इस आर्टिकल में जानेंगे कि आपके लिए कहां से एडिशनल फंड का जुगाड़ करना सस्ता और आसान होगा.

Personal Loan

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Personal Loan की बात करें तो इसमें पेपरवर्क की जरूरत होती है. इसके अलावा एडिशनल KYC प्रोसेस से गुजरना होगा. इसमें 3-4 दिन तक का वक्त लग सकता है. इंटरेस्ट रेट 10-24 फीसदी तक होगा जो आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है. पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 2.5 फीसदी तक हो सकता है. लोन अमाउंट आपकी सैलरी पर निर्भर करता है. अगर प्रीपेमेंट करते हैं तो बकाया अमाउंट का 3-4 फीसदी तक चुकाना होगा.

Credit Card Loan

Credit Card पर भी लोन मिलता है. यह आपके क्रेडिट स्कोर के ऊपर निर्भर करता है. कई बार प्री-अप्रूव्ड लोन की भी सुविधा मिलती है. इंटरेस्ट रेट 11-24 फीसदी तक होगा. लोन अमाउंट का 2-3 फीसदी तक प्रोसेसिंग फीस होगी. कम से कम 25 हजार और उससे अधिक क्रेडिट लिमिट पर निर्भर करता है. प्रीपेमेंट करने पर आउटस्टैंडिंग अमाउंट का 2-4 फीसदी तक फाइन लगता है.

Mutual Fund Loan

अगर आपने Mutual Fund या स्टॉक्स में निवेश किया है तो भी लोन मिल सकता है. इसमें KYC की जरूरत नहीं होती है. इंटरेस्ट रेट 9-14 फीसदी का होगा. लोन अमाउंट का 1 फीसदी तक प्रोसेसिंग फीस होगी. कम से कम 10 हजार रुपए से लेकर मैक्सिमम 20 लाख रुपए तक हो सकता है. प्रीपेमेंट करने पर कोई चार्ज नहीं लगता है.

PPF Loan

अगर आपने PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश किया है तो भी लोन की सुविधा मिलती है. इसमें KYC जरूरी नहीं है. इंटरेस्ट रेट अभी 8.1 फीसदी का है. लोन प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती है. आपके पीपीएफ अकाउंट में जितना जमा है उसका 25 फीसदी तक लोन मिल जाएगा. इसमें भी प्री-पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं लगता है.