NPS में निवेश से पहले जानिए इसके फायदे, 60 साल के बाद मिलेगा कितना पैसा?
अगर आप रिटायरमेंट के बाद भी नियमित आय चाहते हैं तो इसके लिए प्लानिंग (Retirement Planning) सबसे जरूरी है.
इस स्कीम को और आकर्षक बनाने के लिए सरकार ने इस बजट में कुछ बदलाव भी किए हैं. (Pixabay)
इस स्कीम को और आकर्षक बनाने के लिए सरकार ने इस बजट में कुछ बदलाव भी किए हैं. (Pixabay)
अगर आप रिटायरमेंट के बाद भी नियमित आय चाहते हैं तो इसके लिए प्लानिंग (Retirement Planning) सबसे जरूरी है. आज के समय कई तरह के पेंशन प्लान चलाए जा रहे हैं, जिसके जरिए आप आने वाले समय को सुरक्षित बना सकते हैं. इसी में से एक है NPS. रिटायरमेंट प्लानिंग के लिहाज से National Pension System एक अच्छा ऑप्शन है.
सरकार की तरफ से चलाई गई स्कीम में मई 2019 के बाद से अब तक लगभग 55 लाख से ज्यादा लोग निवेश कर चुके हैं. इस स्कीम को और आकर्षक बनाने के लिए सरकार ने इस बजट में कुछ बदलाव भी किए हैं. आइए आपको इस स्कीम के फायदे बताते हैं-
साल में दो बार कर सकते हैं निवेश
इस प्लान में आपके पास एसेट क्लास और पेंशन फंड मैनेजर्स (PFMs) को बदलने का राइट्स होता है. यानी आप चाहें तो इसको पेंशन फंड को को एक साल में बदल सकते हैं. इसके अलावा एसेट क्लास में आप एक साल में दो बार निवेश कर सकते हैं.
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
टैक्स में मिलती है छूट
NPS में ग्राहकों को टैक्स में छूट की सुविधा भी मिलती है. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCD (1), 80 CCD(1b) और 80 CCD(2) के तहत टैक्स छूट मिलती है. एनपीएस पर सेक्शन 80C यानी 1.50 लाख रुपए से अलग 50,000 रुपए की और छूट ले सकते हैं. एनपीएस में निवेश कर आप आयकर में 2 लाख रुपए की छूट का फायदा उठा सकते हैं.
60 साल के बाद निकाल सकते हैं पैसा
मैच्योरिटी के बाद आप NPS में से 60 फीसदी पैसा निकाल सकते हैं. यानी कि 60 साल की आयु के बाद कोई व्यक्ति NPS में कुल जमा राशि में से 60 फीसदी अमाउंट बिना किसी टैक्स के निकाल सकता है.
पैसा रहेगा सुरक्षित
इसके अलावा NPS को ओपन कराना भी काफी आसान है. आप इसको घर बैठे ऑनलाइन (eNPS) भी खोल सकते हैं. एनपीएस को पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) की ओर से चलाया जाता है, जिसके कारण यह काफी सेफ है. इसमें आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है. PFRDA की ओर से इस पूरे सिस्टम की निगरानी की जाती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
पोर्टेबल सिस्टम
इसके अलावा आप अपने NPS अकाउंट को ट्रांसफर भी कर सकते हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसकी लोकेशन को भी बदल सकते हैं.
ऑनलाइन एक्सेस
सब्सक्राइबर अपने एनपीएस खाते को मोबाइल एप्लिकेशन और सिस्टम के जरिए इसको ऑनलाइन एक्सेस कर सकता है. यानी इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आपके सभी काम घर बैठे हो जाएंगे.
09:42 AM IST