Fastag Deadline Extended: नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने लोगों को बड़ी राहत दी है. पेटीएम यूजर्स की तकलीफ समझते हुए NHAI ने  'एक वाहन, एक FASTag' की डेडलाइन को मार्च अंत तक बढ़ा दिया है. इससे पहले इसकी आखिरी तारीख आज यानी 29 फरवरी थी. यदि आज FASTag KYC Details अपडेटेड नहीं हैं तो आपका फास्टैग कल से ब्लैकलिस्ट हो सकता था. यहीं नहीं, बैंक ग्राहकों के फास्टैग को डीएक्टिवेट कर सकते थे. गौरतलब है कि फास्टैग से जुड़े फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ये कदम उठाया है.

Fastag Deadline Extended: आईडी प्रूफ के तौर पर सब्मिट कर सकते हैं ये डॉक्यूमेंट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को ऐसे मामले देखने को मिले थे,कि एक ही गाड़ियां पर कई फास्टैग जारी हो रहे हैं. इसके अलावा डीटेल्स वेरिफाई किए बिना फास्टैग दिए जा रहे हैं. आपको बता दें कि केवाईसी की प्रक्रिया के तहत बैंक ग्राहकों से सरकारी आईडी और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट जैसी डीटेल्स मांगते हैं. वहीं, ग्राहकों ये डॉक्यूमेंट्स देकर एड्रेस को वेरिफाई कराना होता है. आईडी प्रूफ के तौर पर-पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड या मनरेगा जॉब कार्ड के साथ आपको फास्टैग से लिंक वाहन का व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देना होगा.

Fastag Deadline Extended: बैंक की वेबसाइट से कैसे करें KYC अपडेट

बैंक से अपना KYC अपडेट करने के लिए सबसे पहले NPCI की आधिकारिक वेबसाइट https://www.npci.org.in/what-we-do/netc-fastag/product-overview पर जाएं. इसके बाद आपका फास्टैग जिस बैंक से लिंक है, उसे सिलेक्ट करें. इसके बाद आप बैंक के फास्टैग पोर्टल पर लॉगइन करें. इसके बाद जो निर्देश दिए जा रहे हैं, उसके मुताबिक, अपनी डीटेल्स भरें. आखिर में डॉक्यूमेंट को सबमिट कर दें.

Fastag Deadline Extended: IHMCL की वेबसाइट पर करें अपडेट

इंडियन हाइवे मैनेज कंपनी लिमिटेड की वेबसाइट से अपना KYC अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले कस्टमर पोर्टल ihmcl.co.in पर जाना होगा. इसके बाद अपने रजिस्टर्ड नंबर और पासवर्ड या OTP डालकर लॉगइन करें.'My Profile' सेक्शन पर जाकर 'KYC' को सेलेक्ट करें. आपके सामने जो निर्देश दिखेंगे, उनके अनुसार डीटेल्स डालकर डॉक्यूमेंट्स को सबमिट कर दें. 

आप यदि ऑफलाइन KYC अपडेट करना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक के ब्रांच जाना होगा. वहां पर जरूरी डॉक्यूमेंट्स देकर फास्टैग अकाउंट को अपडेट करना होगा. गौरतलब है कि एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ताओं (Paytm fastag users) के सामने आने वाली समस्याओं को देखते हुए इसकी समय सीमा मार्च के अंत तक बढ़ाने का प्रस्ताव है.