Mutual Funds: हर लक्ष्य की एक SIP फाइनेंशियल प्लानिंग को दे सकती है दिशा, एक्सपर्ट से समझें पते की बात
Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स में निवेश में रिटायरमेंट के लिए कौन से फंड सही है? बच्चों की पढ़ाई का फाइनेंशियल प्लान कैसे किया जा सकता है, जैसे सवालों के जवाब हम यहां मनी मंत्र के फाउंडर विरल भट्ट से जानते हैं.
Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना एक अच्छा फैसला है. इसमें अगर स्मार्ट और एक सही स्ट्रैटेजी के साथ पैसे लगाए जाएं तो यह फायदेमंद है. यह आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग में बड़ी भूमिका निभा सकता है. म्यूचुअल फंड्स में निवेश में रिटायरमेंट के लिए कौन से फंड (Mutual Fund) सही है? बच्चों की पढ़ाई का फाइनेंशियल प्लान कैसे किया जा सकता है, जैसे सवालों के जवाब हम यहां मनी मंत्र के फाउंडर विरल भट्ट से जानते हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि हर लक्ष्य के लिए एक एसआईपी (SIP) की स्ट्रैटेजी एक अच्छा कदम साबित हो सकता है.
कितने तरह के लक्ष्य
लक्ष्य अवधि कैटेगरी
छोटी अवधि 6 महीने-3 साल डेट फंड
मध्यम अवधि 3 साल-5 साल हाइब्रिड फंड
लंबी अवधि 5 साल-15 साल इक्विटी फंड
छोटी अवधि के लक्ष्य
6 महीने से 3 साल तक की अवधि
आपातकालीन जरूरतों के लिए लक्ष्य
वेकेशन,लोन चुकाने के लिए कारगर
छोटी अवधि में डेट फंड में निवेश करें
शॉर्ट-टर्म,अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड में निवेश करें
लिक्विड फंड में पैसा निवेश कर सकते हैं
मध्यम अवधि के लक्ष्य
3-5 साल तक की अवधि के लक्ष्य
होम रेनोवेशन,फॉरेन वेकेशन का लक्ष्य
गाड़ी खरीदने के लिए भी लक्ष्य रख सकते हैं
हाइब्रिड फंड (Mutual Fund) में निवेश कर सकते हैं
हाइब्रिड फंड में इक्विटी और डेट दोनों शामिल
कन्सर्वेटिव हाइब्रिड फंड,BAF में निवेश करें
BAF-बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
लंबी अवधि के लक्ष्य
7 साल से ऊपर अवधि के लक्ष्य
बच्चों की पढ़ाई,शादी,रिटायरमेंट के लक्ष्य
लंबी अवधि के लक्ष्यों के लिए इक्विटी में निवेश करें
लार्जकैप,सेक्टोरल फंड में कुछ निवेश करें
टैक्स सेविंग-ELSS
ELSS-इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम
इक्विटी फंड में टैक्स सेविंग का विकल्प
80 C में ₹1.5 लाख तक निवेश टैक्स फ्री
ELSS में 3 साल की लॉक-इन अवधि
गोल ओरिएंटेड फंड
सॉल्यूशन ऑरिएंटेड फंड में दो तरह के फंड
बच्चों के भविष्य की प्लानिंग, रिटायरमेंट प्लानिंग शामिल
ओपन एंडेड फंड (Mutual Fund) और टैक्स छूट फायदा
चिल्ड्रन फंड,रिटायरमेंट फंड दोनों में 5 साल का लॉक-इन
बच्चे के लिए रकम मैच्योरिटी नियम 5 साल या बच्चे के बालिग होने तक
रिटायरमेंट फंड में मैच्योरिटी 5 साल या रिटायरमेंट,जो पहले होगा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सॉल्यूशन ऑरिएंटेड फंड-खासियत?
मिनिमम लॉक-इन 5 साल का होता है
कुछ फंड फ्लेक्सी कैप कैटेगरी की तरह होते हैं
कुछ हाइब्रिड फंड (Mutual Fund) की तरह काम करते हैं
फंड हाउस की अलग-अलग एलोकेशन,बेंचमार्क इंडेक्स
ज्यादातर फंड में स्कीम बदलने की सुविधा
ऑटो-स्विच विकल्प से प्लान बदल सकते हैं.