Mutual Funds की तरफ बढ़ रहा है निवेशकों का रुझान, नवंबर में किया 1.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश
शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों का आकर्षण म्युचुअल फंडों की ओर बढ़ा है. नवंबर में निवेशकों ने विभिन्न म्युचुअल फंड कंपनियों में 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है.
शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों का आकर्षण म्युचुअल फंडों की ओर बढ़ा है. नवंबर में निवेशकों ने विभिन्न म्युचुअल फंड कंपनियों में 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. इसमें सबसे ज्यादा निवेश लिक्विड म्युचुअल फंडों में किया गया है. म्युचुअल फंड कंपनियों के संगठन एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 8 महीनों (अप्रैल-नवंबर) में निवेशकों ने विभिन्न म्युचुअल फंड योजनाओं में 2.23 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है.
AMFI के मुख्य कार्यकारी एनएस वेंकटेश ने कहा कि हम रिटले इन्वेस्टर्स की समझदारी की तारीफ करते हैं कि उन्होंने बाजार में अपने निवेश को बनाए रखा जबकि शुरू के कुछ महीनों में बाजार में भारी उठा-पटक देखी गई. उन्होंने कहा कि निवेश प्रवाह और प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति (AUM) दोनों मामले में तेजी का रुख देखा गया और निवेशकों ने पिछले महीने 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश किए.
आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में निवेशकों ने 1,42,359 करोड़ रुपये निवेश किए जबकि अक्टूबर में यह आंकड़ा 35,529 करोड़ रुपये का था. उससे पहले सितंबर में निवेशकों ने 2.3 लाख करोड़ रुपये की निकासी की थी. नवीनतम आंकड़े दिखाते हैं कि निवेशकों ने सबसे ज्यादा निवेश लिक्विड स्कीम्स, शेयर या शेयरों से जुड़ी योजनाओं में किया. लिक्विड फंडों में निवेशकों ने 1.36 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया.