Mutual Funds से निवेशकों की चांदी, 10 हजार रुपये की मंथली SIP ने 5 साल बाद दिया 12 लाख रुपये का फंड
Mutual Funds: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो इस बात को अपने दिमाग में फिट कर लें कि मोटा मुनाफा कमाने के लिए आपको लंबी अवधि के लिए निवेश करना होगा. दरअसल, लंबी अवधि के म्यूचुअल फंड्स में ही आपको कंपाउंडिंग का पूरा फायदा मिलेगा.
Mutual Fund Calculator: अच्छे भविष्य के लिए हम सभी अपनी कमाई का एक हिस्सा सुरक्षित रखते हैं या फिर कहीं निवेश (Investment) कर देते हैं. भारत में निवेश के लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन लोगों के बीच एसआईपी (SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश काफी लोकप्रिय बनता जा रहा है. म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) में आपका पैसा न सिर्फ सुरक्षित रहता है बल्कि आपकी खून-पसीने की कमाई पर बाजार की नेगेटिविटी का कोई खास प्रभाव भी नहीं पड़ता. म्यूचुअल फंड निवेश की लोकप्रियता के पीछे एक बड़ा कारण ये है कि इसमें निवेशकों को कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है और यही वजह है कि म्यूचुएल फंड में निवेश करने वाले लोगों को मैच्योरिटी पर एक मोटी रकम मिलती है. हालांकि, म्यूचुअल फंड्स के जरिए मोटा मुनाफा कमाने के लिए निवेशकों को धैर्य और विवेक दोनों से काम लेना होता है.
5 साल में 12 लाख रुपये का फंड देने वाले SIP
म्यूचुअल फंड में अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो इस बात को अपने दिमाग में फिट कर लें कि मोटा मुनाफा कमाने के लिए आपको लंबी अवधि के लिए निवेश करना होगा. दरअसल, लंबी अवधि के म्यूचुअल फंड्स में ही आपको कंपाउंडिंग का पूरा फायदा मिलेगा. मार्केट में कुछ ऐसे इक्विटी फंड मौजूद हैं, जो आपको हर महीने 10 हजार रुपये का निवेश करने पर 5 साल बाद 12 लाख रुपये तक का फंड दिला सकते हैं. आइए जानते हैं वो कौन-से इक्विटी फंड हैं, जो आपको इसी तरह मोटा मुनाफा दिला सकते हैं.
Quant Active Fund Direct-Growth
शुरुआत के साथ से ही 'क्वांट एक्टिव फंड डायरेक्ट-ग्रोथ' (Quant Active Fund Direct-Growth) ने अपने निवेशकों को 14.10 फीसदी के एक साल के रिटर्न के साथ औसतन 21.08 प्रतिशत का सालाना रिटर्न दे रहा है. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि जिस व्यक्ति ने 5 साल पहले इसमें 10 हजार रुपये की मासिक एसआईपी शुरू की थी, आज उसका फंड 12.72 लाख रुपये हो गया होगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस म्यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों को 5 साल में 30.62 पर्सेंट का एनुअल रिटर्न दिया है.
Quant Mid Cap Fund Direct-Growth
क्वांट मिड कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ (Quant Mid Cap Fund Direct-Growth) ने निवेशकों को शुरुआत से ही हर साल 17.46 पर्सेंट का रिटर्न दिया है. पिछले साल इस फंड ने निवेशकों को 23.56 पर्सेंट का रिटर्न दिया था. इस फंड में 5 साल पहले 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी शुरू करने वाले निवेशक का फंड बढ़कर अब 12.83 लाख रुपये हो गया होगा. इस एसआईपी ने 5 साल में 30.97 पर्सेंट का भारी-भरकम रिटर्न दिया है.