Union Budget 2023: क्या इंश्योरेंस सेक्टर के लिए निगेटिव रहा बजट? जानिए Mutual Funds इंडस्ट्री को क्या मिला
Union Budget 2023: ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने मार्केट एक्सपर्ट नीलेश शाह के साथ खास बातचीत की और जाना कि इंश्योरेंस सेक्टर के लिए कोई ऐलान ना होना, क्या सेक्टर के लिए निगेटिव हो सकता है.
Union Budget 2023: देश का यूनियन बजट अब पेश हो चुका है. बजट में वित्त मंत्री ने इंश्योरेंस सेक्टर के लिए कुछ खास ऐलान नहीं किया है. हालांकि वित्त मंत्री (Finance Minister) ने कई सेक्टर्स के लिए अलग-अलग ऐलान किए हैं. इन ऐलानों से बाजार में बूस्ट भी देखने को मिला. लेकिन ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने मार्केट एक्सपर्ट नीलेश शाह के साथ खास बातचीत की और जाना कि इंश्योरेंस सेक्टर के लिए कोई ऐलान ना होना, क्या सेक्टर के लिए निगेटिव हो सकता है.
इंश्योरेंस सेक्टर के आम आदमी को जरूरत
कोटक AMC के नीलेश शाह ने कहा कि मौजूदा समय में इंश्योरेंस सेक्टर की हर इंसान को जरूरत है. इंश्योरेंस से प्रोटेक्शन है और हर नागरिक को इसकी जरूरत है. नीलेश शाह ने कहा कि प्रोटेक्शन बिजनेस तो चलता ही रहेगा. नीलेश शाह ने कि इंश्योरेंस रेगुलेटर का प्रयास है कि दूसरे अमृतकाल में 100 फीसदी लोगों को इंश्योरेंस सेक्टर का फायदा मिले.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
नीलेश शाह ने आगे कहा कि HNIs इंश्योरेंस प्रीमियम भरकर गारंटीड रिटर्न स्कीम पर टैक्स की छूट लेते हैं, तो उस बिजनेस पर असर देखने को मिल सकता है. ऐसे में वॉल्यूम में करेक्शन देखने को मिल सकता है. लेकिन इंश्योरेंस सेक्टर का बेसिक फंडामेंटल बिजनेस प्रोटेक्शन और पेनेटरेशन की वजह से चलता रहेगा. नीलेश शाह ने कहा कि इंश्योरेंस बिजनेस आगे भी चलता रहेगा.
Mutual Fund इंडस्ट्री के लिए ये हुए ऐलान
नीलेश शाह ने बताया कि म्यूचुअल फंड का कॉम्पिटिशन हुआ करता था मार्केट लिंक्ड डिबेंचर्स (MLD). मार्केट लिंक्ड डिबेंचर्स पर ब्याज की इनकम को कैपिटल गेन्स टैक्स में कंवर्ट कर दिया करते थे, जिसकी वजह से टैक्स में बचत होती थी. लेकिन अब उस कमी को हटा दिया गया है. जिसके बाद मार्केट लिंक्ड डिबेंचर्स से निवेशक म्यूचुअल फंड में आए.
ये भी पढ़ें: Income Tax 2023 New Slab: ₹7.5 लाख, ₹10 लाख, ₹15 लाख है आपकी इनकम तो अब कितना लगेगा टैक्स? समझें पूरा गणित
नीलेश शाह ने कहा कि बजट के बाद ऐसा लग रहा है कि हम धीरे-धीरे न्यू टैक्स रिजीम की ओर जाएंगे, जहां 80C की लिमिट नहीं मिलती है. नीलेश शाह ने कहा कि ये लंबी अवधि के लिए म्यूचुअल फंड के लिए अच्छा रहेगा.
07:28 PM IST