Mutual Fund SIP: म्‍यूचुअल फंड्स खासकर इक्विटी सेगमेंट का क्रेज रिटेल निवेशकों में बना हुआ है. SIP में लगातार आ रहा निवेश इस बात को साबित करता है. जून 2023 में भी SIP के जरिए 14,734 करोड़ से ज्‍यादा का निवेश आया. सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के क्रेज का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अकाउंट्स की संख्‍या रिकॉर्ड 6.65 करोड़ से ज्‍यादा हो गई है. जबकि इस साल जून में नया SIP रजिस्‍ट्रेशन 27.78 लाख से ज्‍यादा रहा. यह रिकॉर्ड स्‍तर है. इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स की कैटेगरी का रिटर्न देखें, तो मंथली 10 हजार के निवेश से टॉप स्‍कीम्‍स में 5 साल में ही लाखों का फंड बन गया. 

Quant Small Cap Fund

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इक्विटी कैटेगरी के स्‍मॉल कैप फंड क्‍वांट स्‍मॉल कैप फंड ने लंबी अवधि में निवेशको को तगड़ा रिटर्न दिया है. बीते 5 साल का ट्रैक देखें, तो निवेशकों को 40.72 फीसदी सालाना SIP रिटर्न मिला. एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, इस स्‍कीम में 10 हजार मंथली एसआईपी से बीते 5 साल में बढ़कर 16.07 लाख रुपये का तगड़ा फंड बन गया. इस स्‍कीम में मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. 30 जून 2023 तक स्‍कीम का एक्‍सपेंश रेश्‍यो 0.62 फीसदी और AUM 5,565 करोड़ रुपये रहा. एसेट मैनेजमेंट कंपनी क्‍वांट म्‍यूचुअल फंड ने इस स्‍कीम को 1 जनवरी 2013 को लॉन्‍च किया था. 

Nippon India Small Cap Fund

इक्विटी कैटेगरी के स्‍मॉल कैप फंड निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉल कैप फंड ने लंबी अवधि में निवेशको को तगड़ा रिटर्न दिया है. बीते 5 साल का ट्रैक देखें, तो निवेशकों को 33.41 फीसदी सालाना SIP रिटर्न मिला. एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, इस स्‍कीम में 10 हजार मंथली एसआईपी से बीते 5 साल में बढ़कर 13.57 लाख रुपये का तगड़ा फंड बन गया. इस स्‍कीम में मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. 30 जून 2023 तक स्‍कीम का एक्‍सपेंश रेश्‍यो 0.75 फीसदी और AUM 31,945 करोड़ रुपये रहा. एसेट मैनेजमेंट कंपनी निप्‍पॉन इंडिया म्‍यूचुअल फंड ने इस स्‍कीम को 1 जनवरी 2013 को लॉन्‍च किया था.

Quant Infrastructure Fund

इक्विटी कैटेगरी के सेक्‍टोरल फंड क्‍वांट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर स्‍मॉल कैप फंड ने लंबी अवधि में निवेशको को तगड़ा रिटर्न दिया है. बीते 5 साल का ट्रैक देखें, तो निवेशकों को 32.74 फीसदी सालाना SIP रिटर्न मिला. एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, इस स्‍कीम में 10 हजार मंथली एसआईपी से बीते 5 साल में बढ़कर 13.36 लाख रुपये का तगड़ा फंड बन गया. इस स्‍कीम में मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. 30 जून 2023 तक स्‍कीम का एक्‍सपेंश रेश्‍यो 0.64 फीसदी और AUM 925 करोड़ रुपये रहा. एसेट मैनेजमेंट कंपनी निप्‍पॉन इंडिया म्‍यूचुअल फंड ने इस स्‍कीम को 1 जनवरी 2013 को लॉन्‍च किया था. 

(सोर्स: एम्‍फी, एयूएम 3 अगस्‍त 2023) 

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां फंड की परफॉर्मेंस दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें