Top Mid Cap Funds: मिडकैप के इन 2 फंड्स आया में सबसे ज्यादा निवेश; ₹5000 की SIP से 3 साल में बनेंगे 2.5 लाख
Top Mid Cap Funds: चार महीने के डेटा पर गौर करें तो जनवरी में मिडकैप फंड्स में 1628 करोड़, दिसंबर 2022 में 1962 करोड़, नवंबर में 1176 करोड़ और अक्टूबर में 1385 करोड़ का इन्फ्लो आया. वैल्यु रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, Kotak Emerging Equity Fund में साल 2022 में सबसे ज्यादा इन्फ्लो आया था.
Top Mid Cap Funds: पिछले कुछ महीनों में म्यूचुअल फंड्स के निवेशक स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स पर ज्यादा भरोसा जता रहे हैं. AMFI डेटा पर गौर करें तो केवल जनवरी महीने में इन दो कैटिगरी में कुल 3883 करोड़ का इन्फ्लो दर्ज किया गया, वहीं लार्ज कैप फंड्स में केवल 715 करोड़ का निवेश आया. बीते चार महीने के डेटा पर गौर करें तो जनवरी में मिडकैप फंड्स में 1628 करोड़, दिसंबर 2022 में 1962 करोड़, नवंबर में 1176 करोड़ और अक्टूबर में 1385 करोड़ का इन्फ्लो आया.
कोरोना करेक्शन के बाद मिडकैप में बूम-बूम निवेश
इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि कोरोना के बाद बाजार में जब करेक्शन आया, उसके बाद मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स में निवेशकों की बाढ़ आ गई है. पिछली तीन तिमाही के डेटा पर गौर करें तो मिडकैप फंड्स में कुल 14632 करोड़ का निवेश आया, जबकि स्मॉलकैप में 15172 करोड़ का इन्फ्लो आया. वहीं, लार्ज कैप में केवल 6292 करोड़ का इन्फ्लो आया है.
इन 2 मिडकैप फंड्स में आया सबसे ज्यादा इन्फ्लो
वैल्यु रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में नेट फ्लो के आधार पर मिडकैप में सबसे ज्यादा फंड्स Kotak Emerging Equity Fund Regular Plan और PGIM India Midcap Opportunities Fund में आए. कोटक इमर्जिंग फंड्स में 4600 करोड़ और पीजीआईएम इंडिया मिडकैप फंड्स में 3400 करोड़ का इन्फ्लो दर्ज किया गया.
5000 रुपए की SIP बनेगा 2.5 लाख
वैल्यु रिसर्च कैलकुलेटर के मुताबिक, Kotak Emerging Equity Fund Regular Plan में अगर कोई निवेशक 5000 रुपए की SIP शुरू करता है और 1000 रुपए स्कीम खुलवाते समय अपफ्रंट जमा करता है तो तीन साल में उसका फंड करीब 2.5 लाख रुपए का होगा. इन पांच सालों में उसकी कुल जमा पूंजी 1.8 लाख रुपए होगी जिसपर नेट रिटर्न करीब 70 हजार रुपए का होगा. सालाना आधार पर औसत रिटर्न करीब 22 फीसदी का है. इसका NAV 76.53 रुपए है. कम से कम 100 रुपए की SIP की जा सकती है. मिनिमम इन्वेस्टमेंट 100 रुपए का होगा. कम से कम 1000 रुपए की निकासी की जा सकती है. इस फंड का असेट साइज 23,260 करोड़ रुपए का है. (यह डेटा और कुलकुलेशन 8 मार्च के हिसाब से है.)
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें