Top-5 Midcap Funds: जुलाई महीने के लिए म्यूचुअल फंड का डेटा आ गया है. इक्विटी कैटिगरी निवेश में गिरावट आई है. हालांकि, मिडकैप फंड्स का दबदबा कायम है. इक्विटी फंड्स में कुल 7626 करोड़ रुपए का निवेश आया. इसमें मिडकैप फंड्स (Midcap Mutual Funds) में  कुल 1623 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. जून महीने में इस कैटिगरी में कुल 1748 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया था. इन फंड्स के प्रति बढ़ रही दीवानगी का कारण मिडकैप इंडेक्स का बंपर प्रदर्शन है. NIFTY Midcap 100 पहली बार 38 हजार के पार  पहुंचा है. इस साल अब तक इस इंडेक्स में 22.3 फीसदी का उछाल आया है.

Top 5 Midcap Funds

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैल्यु रिसर्च ने 5 ऐसे मिडकैप फंड्स (Midcap Funds) का चयन किया है, जिसने 15 सालों में केवल 10 हजार रुपए की SIP से 95 लाख रुपए तक का फंड तैयार किया है. साथ में यह भी कहा गया कि मिडकैप फंड्स में वोलाटिलिटी काफी ज्यादा रहती है. ऐसे में निवेशकों को कम से कम 5 साल के लिए किसी भी मिडकैप फंड्स में निवेश करना चाहिए. हेल्दी पोर्टफोलियो में मिडकैप फंड्स का एलोकेशन अधिकतम 15-20 फीसदी तक ही होना चाहिए. यह किसी फंड में निवेश की सलाह भी नहीं है.

HDFC Mid Cap Opportunities Fund

इस फंड का NAV 125 रुपए का है. अगर किसी निवेशक ने इस फंड में 10 हजार रुपए की SIP 15 साल पहले शुरू की होती तो आज उसका फंड 94.5 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 18 लाख रुपए होती. सालाना औसत रिटर्न 19.89 फीसदी बनता है. फंड साइज करीब 45500 करोड़ रुपए का है.

Edelweiss Mid Cap Fund 

इस फंड का NAV 60.7 रुपए का है. अगर किसी निवेशक ने इस फंड में 15 साल पहले 10 हजार रुपए की SIP शुरू की होती तो आज उसका फंड 89.92 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 18 लाख रुपए होती. सालाना औसत रिटर्न 19.32 फीसदी होता है. फंड साइज 3450 करोड़ रुपए के करीब है.

(Note- फंड का प्रदर्शन 9 अगस्त आधारित है. सोर्स AMFI)

Kotak Emerging Equity Fund 

इस फंड का NAV 88 रुपए का है. अगर किसी निवेशक ने 10 हजार रुपए की SIP 15 साल पहले शुरू की होती तो आज उसका फंड 87.27  लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 18 लाख रुपए होती. सालाना औसत रिटर्न 18.98 फीसदी का बनता है. फंड साइज 31400 करोड़ रुपए के करीब है.

Invesco India Mid Cap Fund

इस फंड का NAV 103.8 रुपए का है. अगर किसी निवेशक ने 15 साल पहले इस फंड में 10 हजार रुपए की SIP शुरू की होती तो आज उसका फंड साइज 85.83 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 18 लाख रुपए की होती.  सालाना औसत रिटर्न 18.75 फीसदी का है. फंड साइज 3300 करोड़ रुपए के करीब है.

SBI Magnum Midcap Fund

इस फंड के लिए NAV 171 रुपए का है. फंड साइज 11113 करोड़ रुपए का है. अगर किसी निवेशक ने 15 साल पहले इस फंड में 10 हजार रुपए की SIP शुरू की होती तो आज इस फंड का आकार 83.44 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 18 लाख रुपए की होती. सालाना औसत रिटर्न 18.47 फीसदी का बनता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)