Small Cap Funds की धूम! Folios की संख्या के आधार पर लार्ज और फ्लेक्सी कैप फंड्स को पीछे छोड़ा
Small Cap Funds के प्रति निवेशकों का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अगस्त महीने में इस कैटिगरी के फोलियो की संख्या फ्लेक्सी कैप और लार्जकैप फंड्स के फोलियो की संख्या को पार कर गया है. अगस्त में स्मॉलकैप स्कीम्स में कुल 4265 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया.
Small Cap Funds: स्मॉलकैप फंड्स में भर-भर कर निवेश आ रहा है. पिछले कई महीनों से स्मॉलकैप कैटिगरी में इक्विटी कैटिगरी का मैक्सिमम निवेश आ रहा है. AMFI की तरफ से अगस्त महीने का जो डेटा जारी किया गया है उसके मुताबिक, स्मॉलकैप फंड्स ने फोलियो की संख्या के आधार पर भी लार्जकैप फंड को पीछे छोड़ दिया है. अगस्त में इक्विटी कैटिगरी में कुल 20245 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. इसमें स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स में 4265 करोड़ का इन्फ्लो दर्ज किया गया.
इक्विटी कैटिगरी के फोलियो की संख्या 10.47 करोड़
AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, अगस्त महीने के आधार पर इक्विटी कैटिगरी में कुल 403 म्यूचुअल फंड स्कीम्स हैं. इन स्कीम्स के फोलियो की कुल संख्या 10.47 करोड़ है. कुल निवेश 20245 करोड़ रुपए का आया. फोलियो संख्या की बात करें तो स्मॉलकैप स्कीम्स के फोलियो की संख्या 1 करोड़ 38 लाख 46 हजार 150 है. लार्जकैप फोलियो की संख्या 1 करोड़ 30 लाख 4 हजार 992 है.
फ्लेक्सी कैप फंड्स फोलियो की संख्या 1.30 करोड़
फ्लेक्सी कैप फंड्स कैटिगरी में फोलियो की संख्या 1.30 करोड़, मिडकैप कैटिगरी में 1.16 करोड़, सेक्टोरल फंड्स कैटिगरी में 1.39 करोड़, ELSS कैटिगरी में 1.53 करोड़, लार्ज एंड मिडकैप कैटिगरी में 82 लाख, मल्टीकैप कैटिगरी में 46.66 लाख, वैल्यु और फोकस्ड फंड कैटिगरी में 52-52 लाख फोलियो हैं.
Small Cap Funds में फिर दबाकर आया पैसा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगस्त में इक्विटी कैटिगरी में सबसे ज्यादा इन्फ्लो सेक्टोरल फंड्स में 4805 करोड़ रुपए का आया. इसके बादा स्मॉलकैप फंड्स में 4265 करोड़ रुपए, मिडकैप फंड्स में 2512 करोड़ रुपए, लार्ज एंड मिडकैप में 2113 करोड़ रुपए, फ्लेक्सी कैप फंड्स में 2192 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. लार्जकैप फंड्स कैटिगर से एकबार फिर 349 करोड़ रुपए की निकासी की गई.
जनवरी से अगस्त तक इक्विटी में करीब 95000 करोड़ का निवेश
2023 में अब तक इक्विटी फंड्स के प्रदर्शन की बात करें तो मार्च तिमाही में इक्विटी कैटिगरी में 48766 करोड़ का इन्फ्लो आया. जून तिमाही में 18358 करोड़ का इन्फ्लो आया. सितंबर तिमाही के दो महीने की बात करें तो जुलाई में 7625 करोड़ रुपए और अगस्त में 20245 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. इस तरह कुल इन्फ्लो 94994 करोड़ रुपए का रहा.
इक्विटी कैटिगरी का एक तिहाई Small Cap Funds में आया
जनवरी से लेकर अगस्त तक अगर स्मॉलकैप फंड्स के इन्फ्लो की बात करें जनवरी-मार्च के बीच 6932 करोड़ रुपए, अप्रैल-जून तिमाही के बीच 10937 करोड़ रुपए, जुलाई में 4171 करोड़ रुपए और अगस्त में 4265 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. इस तरह शुरू के आठ महीनों में कुल 26305 करोड़ रुपए का निवेश आया है. यह इक्विटी कैटिगरी का करीब 28 फीसदी बनता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:06 PM IST