Top 5 Multi Cap funds: निवेशक आमतौर पर यह तो जानते हैं कि म्‍यूचुअल फंड में निवेश भी बाजार के जोखिमों के अधीन है. बावजूद इसके म्‍यूचुअल फंड्स के जरिए निवेश में फ्लैक्सिबिलिटी, डायवर्सिफिकेशन और अपनी पसंद के एसेट क्‍लास में निवेश का ऑप्‍शन मिलता है. निवेशकों के रिस्‍क प्रोफाइल और फाइनेंशियल गोल को देखते हुए म्‍यूचुअल फंड कंपनियों की अलग-अलग कैटेगरी में कई स्‍कीम्‍स हैं. इनमें एक कैटेगरी मल्‍टी कैप म्‍यूचुअल फंड्स की है. इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स की इस कैटेगरी की कई स्‍कीम्‍स में निवेशकों को अच्‍छा खासा रिटर्न मिला है. इस साल जनवरी और फरवरी में इन फंड्स में लगातार इनफ्लो देखा गया. अगर मल्‍टीकैप फंड्स में टॉप 5 स्कीम्‍स को देखा जाए, तो इनमें काफी अच्‍छा वेल्‍थ क्रिएशन हुआ है. 10 हजार रुपये की मंथली SIP से टॉप परफॉर्मिंग स्‍कीम्‍स में 3 साल में 5.18 लाख तक फंड बना है. 

Top 5 Multi cap Funds: SIP Return  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Nippon India Multi Cap Fund

निप्‍पान इंडिया मल्‍टी कैप फंड का SIP रिटर्न बीते 3 साल में 25.29 फीसदी सालाना रहा है. इस स्‍कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 3 साल में बढ़कर 5.18 लाख रुपये हो गया. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 100 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1,000 रुपये है. 

Quant Active Fund

क्‍वांट एक्टिव फंड का SIP रिटर्न बीते 3 साल में 22.77 फीसदी सालाना रहा है. इस स्‍कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 3 साल में बढ़कर 5.01 लाख रुपये हो गया. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1,000 रुपये है. 

Mahindra Manulife Multi Cap Fund

महिंद्रा मैनुलाइफ मल्‍टी कैप फंड का SIP रिटर्न बीते 3 साल में 18.59 फीसदी सालाना रहा है. इस स्‍कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 3 साल में बढ़कर 4.72 लाख रुपये हो गया. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 1,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है. 

ICICI Prudential Multicap Fund

ICICI प्रु मल्‍टी कैप फंड का SIP रिटर्न बीते 3 साल में 17.06 फीसदी सालाना रहा है. इस स्‍कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 3 साल में बढ़कर 4.62 लाख रुपये हो गया. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 100 रुपये है. 

Baroda BNP Paribas Multi Cap Fund

बड़ौदा BNP पारीबा मल्‍टी कैप फंड का SIP रिटर्न बीते 3 साल में 17.06 फीसदी सालाना रहा है. इस स्‍कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 3 साल में बढ़कर 4.52 लाख रुपये हो गया. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है. 

(सोर्स: वैल्‍यू रिसर्च, NAV- 3 अप्रैल 2023)

मल्टीकैप फंड्स क्‍या हैं?

मल्टीकैप फंड्स दरअसल डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड होते हैं. इनमें फंड हाउस के पास यह सुविधा होती है कि वह निवेशकों का पैसा अलग-अलग मार्केट कैप वाली कंपनियों में निवेश कर सकते हैं. मार्केट रेग्‍युलेटर सेबी की ओर से जारी मल्टीकैप फंड को लेकर नए नियम के मुताबिक, अब मल्‍टी कैप स्‍कीम्‍स में फंड हाउस को 75 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश करना जरूरी है. वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप में 25-25 फीसदी निवेश करना जरूरी होगा. पहले मल्टीकैप में लार्जकैप का वेटेज ज्यादा रहता था. हालांकि, म्यूचुअल फंड मल्टी कैप फंड को रीबैलेंस कर सकते हैं. उनके पास दूसरी स्कीम में स्विच करने का ऑप्‍शन है

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले स्‍वयं पड़ताल करें या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें