SIP रिकॉर्ड स्तर पर, Mutual Funds में निवेशकों का भरोसा कायम, जानें अप्रैल में कहां-कितना आया निवेश
Mutual Funds in April 2024: AMFI ने गुरुवार (9 मई) को अप्रैल के आंकड़े जारी किए. AMFI के डाटा के मुताबिक, अप्रैल में SIP इनफ्लो 20,371 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. अप्रैल में नेट MF इनफ्लो 2.39 लाख करोड़ रहा.
Mutual Funds in April 2024: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों का भरोसा बरकरार है. अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 18,920 करोड़ रुपये का निवेश आया. जबकि डेट फंड में 1.9 लाख करोड़ का इनफ्लो देखने को मिला. इंडस्ट्री बॉडी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने गुरुवार (9 मई) को अप्रैल के आंकड़े जारी किए. AMFI के डाटा के मुताबिक, अप्रैल में SIP इनफ्लो 20,371 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. अप्रैल में नेट MF इनफ्लो 2.39 लाख करोड़ रहा. जबकि MF AUM 57.25 लाख करोड़ हो गया है.
SIP में ताबड़तोड़ आ रहा निवेश
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2024 में SIP निवेश रिकॉर्ड स्तर पर दर्ज किया गया. SIP इनफ्लो 20,371 करोड़ के नए हाई पर पहुंच गया. जबकि मार्च 2024 में यह 19,271 करोड़ रुपये था.
Equity MF: 18,920 करोड़ निवेश
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, ओपन एंडेड इक्विटी फंड नेट इनफ्लो 18,917.09 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला. हालांकि मार्च में 22,633 करोड़ रुपये इक्विटी फंड्स में आए थे. सबसे ज्यादा इनफ्लो सेक्टोरल फंड्स में 5,166.05 करोड़ रुपये हुआ.
इसके बाद मल्टीकैप फंड्स में 2,723.87 करोड़, लार्ज एंड मिडकैप में 2,638.91 करोड़, स्माल कैप फंड्स में 2,208.70 करोड़, फ्लेक्सी कैप फंड्स में 2,172.93 करोड़, वैल्यू/कॉन्ट्रा फंड्स में 1,986.73 करोड़, मिडकैप में 1,793.07 करोड़, लार्ज कैप फंड्स में 357.56 करोड़ और डिविडेंड यील्ड फंड्स में 341.35 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ.
दूसरी ओर, फोकस्ड फंड से 328.04 करोड़ और ELSS से 144.04 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला. ओपन एंडेड इक्विटी फंड नेट एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 5 फीसदी (MoM) बढ़कर 24.7 लाख करोड़ रुपये हो गया.
Debt Funds: 1.9 लाख करोड़ का निवेश
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, ओपन एंडेड डेट फंड नेट इनफ्लो 1,89,890.52 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला. ओपन एंडेड डेट फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 16 फीसदी (MoM) बढ़कर 14.6 लाख करोड़ हो गया. अप्रैल में लिक्विड फंड नेट इनफ्लो 1.03 लाख करोड़ रुपये रहा.
एम्फी के डाटा के मुताबिक, अप्रैल में ओपन एंडेड हाइब्रिड फंड नेट इनफ्लो 19,862.94 करोड़ रुपये रहा. इसमें आर्बिट्राज फंड में 13,901.25 करोड़ का इनफ्लो हुआ. ओपन एंडेड हाइब्रिड फंड नेट AUM 7.58 लाख करोड़ हो गया.