SIP Calculator: छप्परफाड़ रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने चुने ये Top-5 Small Cap Funds, ₹5000 की SIP ने बनाया 6 लाख
स्मॉलकैप फंड्स के प्रति बढ़ते क्रेज के बीज शेयरखान ने SIP निवेशकों के लिए Top-5 Small Cap Funds को चुना है. इन फंड्स ने 5000 रुपए की एसआईपी से 5 साल में 6 लाख रुपए तक का फंड तैयार किया है.
SIP Calculator: स्मॉलकैप फंड्स के प्रति रीटेल निवेशकों का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है. AMFI डेटा के मुताबिक, अप्रैल महीने में इक्विटी कैटिगरी में कुल 6480 करोड़ रुपए का नेट इन्फ्लो आया. इसमें एक तिहाई निवेश (2182 करोड़) केवल स्मॉलकैप फंड्स में दर्ज किया गया. स्मॉलकैप फंड्स ने FY23 में 1.33 लाख करोड़ के AUM के साथ 30 लाख नए फोलियो जोड़े. इस कैटिगरी में SIP इन्फ्लो में 25% की तेजी दर्ज की गई. पूरे वित्त वर्ष में इन फंड्स ने 10-14 फीसदी तक पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
Top-5 Small Cap Funds
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने मई महीने में स्मॉलकैप फंड्स कैटिगरी में SIP निवेशकों के लिए टॉप-5 फंड्स का चुनाव किया है. 5 साल में SIP निवेशकों को इन फंड्स ने 20-25 फीसदी तक का औसत रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं कि इन फंड्स में अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले 5000 रुपए की SIP शुरू की होती तो आज की तारीख में कितना बड़ा फंड तैयार हो गया होता.
1>>Nippon India Small Cap Fund
2>>ICICI Prudential Smallcap Fund
3>>Kotak Small Cap Fund
4>>SBI Small Cap Fund
5>>DSP Small Cap Fund
Nippon India Small Cap Fund
इस फंड ने 5 साल के निवेश में SIP निवेशकों को सालाना आधार पर 27.61 फीसदी का रिटर्न दिया है. पांच साल पहले शुरू की गई 5000 रुपए की SIP से आज 5.91 लाख रुपए का फंड तैयार हो गया होता. निवेश की कुल राशि 3 लाख रुपए होती. मिनिमम SIP 1000 रुपए का हो सकता है. NAV 99.49 रुपए का है.
ICICI Prudential Small Cap Fund
इस फंड का NAV 56.58 रुपए का है. 5000 रुपए की SIP से इसने पांच सालों में 5.44 लाख रुपए का फंड तैयार किया है. निवेश की कुल राशि 3 लाख रुपए होती है. सालाना औसत रिटर्न 24.14 फीसदी का है. कम से कम 100 रुपए की भी SIP की जा सकती है. एकमु्श्त निवेशकों को कम से कम 5000 रुपए निवेश करना होगा.
(Note- फंड का प्रदर्शन 17 मई के आधार पर है. सोर्स वैल्यु रिसर्च)
SBI Small Cap Fund
इस फंड का NAV 116.42 रुपए का है. 5000 रुपए की SIP से इसने 5.24 लाख रुपए का फंड तैयार किया है. निवेश की कुल राशि 3 लाख रुपए होती है. सालाना औसत रिटर्न 22.58 फीसदी का है. मिनिमम 500 रुपए की SIP की जा सकती है. कम से कम 5000 रुपए एकमुश्त निवेश किया जा सकता है.
DSP Small Cap Fund
इस फंड का NAV 118.17 रुपए का है. 5000 रुपए की SIP से पांच साल में इसने 5.17 लाख रुपए का फंड तैयार किया है. निवेश की कुल राशि 3 लाख रुपए होती है. सालाना औसत रिटर्न 21.98 फीसदी का है. कम से कम 100 रुपए की SIP की जा सकती है. एकमुश्त निवेशक भी 100 रुपए का मिनिमम निवेश कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)