SIP Calculator: रिटर्न मशीन हैं ये Top-3 Small Cap Funds, ₹5000 की SIP से 5 साल में 6.5 लाख तक का फंड तैयार
SIP Calculator: स्मॉलकैप फंड्स के प्रति निवेशकों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. लंबी अवधि में ये शानदार रिटर्न देते हैं. आइए जानते हैं कि 5 साल की अवधि में टॉप-3 परफॉर्मिंग Small Cap Funds कौन से हैं. इनकी मदद से 5000 की SIP से 6.5 लाख रुपए तक का फंड तैयार हुआ है.
SIP Calculator: लगातार तीसरे हफ्ते बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. बेंचमार्क इंडेक्स के मुकाबले लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स का प्रदर्शन कमजोर रहा. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. कमजोर प्रदर्शन के बावजूद स्मॉलकैप फंड्स के प्रति निवेशकों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. AMFI डेटा के मुताबिक, फरवरी में स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स (Small Cap Funds) में कुल 2246.30 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया, जबकि जनवरी में 2255.85 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया था. शॉर्ट टर्म में ये फंड्स रिस्की हो सकते हैं, क्योंकि वोलाटिलिटी का असर ज्यादा होता है. हालांकि, लॉन्ग टर्म में ये मोटा रिटर्न देते हैं.
Top-3 Small Cap Funds
AMFI की वेबसाइट पर जाकर जब हमने 5 साल की अवधि में स्मॉलकैप फंड्स (Small Cap Mutual Funds) के प्रदर्शन को देखा तो पाया कि मैक्सिमम रिटर्न 22 फीसदी का है और मिनिमम रिटर्न करीब 4.5 फीसदी है. 10 फीसदी से कम रिटर्न देने वाले में केवल दो स्कीम हैं. एक का रिटर्न 9 फीसदी और दूसरे का रिटर्न 4.5 फीसदी के करीब है. आइए जानते हैं कि 5 साल की अवधि में रिटर्न के आधार पर टॉप-3 फंड्स कौन से हैं. SIP Calculator की मदद से यह भी जानेंगे कि अगर 5000 रुपए की SIP इन फंड्स में पांच साल पहले शुरू की गई होती तो आज कितना बड़ा फंड तैयार होता.
Quant Small Cap Fund
24 मार्च तक के प्रदर्शन के आधार पर AMFI डेटा के मुताबिक, Quant Small Cap Funds का रिटर्न 5 साल में सबसे ज्यादा है. इसका औसत रिटर्न 21.93 फीसदी है. NAV 135.92 रुपए का है. SIP Calculator के मुताबिक, अगर कोई निवेशक आज से पांच साल पहले 5000 रुपए की एसआईपी इस फंड में शुरू किया होगा तो आज इसकी वैल्यु 6.53 लाख रुपए है. निवेश की कुल राशि 3 लाख रुपए होगी. इस स्कीम में मिनिमम 1000 रुपए की SIP और कम से कम 5000 रुपए का निवेश किया जा सकता है.
Axis Small Cap Fund
Axis Small Cap Fund ने पांच साल में औसतन 17.70 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह नंबर दो पर आता है. इसका NAV 60.58 रुपए का है. फंड साइज 11496.51 करोड़ रुपए का है. SIP Calculator के मुताबिक,अगर कोई निवेशक इस फंड में आज से पांच साल पहले 5000 रुपए की एसआईपी शुरू किया होता तो आज इसकी वैल्यु 5 लाख रुपए होती. निवेश की कुल राशि 3 लाख रुपए होगी. इस स्कीम में मिनिमम 100 रुपए की SIP की जा सकती है. मिनिमम इन्वेस्टमेंट 500 रुपए का हो सकता है.
Nippon India Small Cap
पांच साल में देने वाले रिटर्न के आधार पर Nippon India Small Cap फंड तीसरे नंबर पर है. इसने औसतन 16.04 फीसदी का रिटर्न दिया है. NAV 89.82 रुपए का है. फंड का साइज 24329.09 करोड़ रुपए का है. SIP Calculator के मुताबिक,अगर कोई निवेशक इस फंड में आज से पांच साल पहले 5000 रुपए की एसआईपी शुरू किया होता तो आज इसकी वैल्यु 5.48 लाख रुपए होती. निवेश की कुल राशि 3 लाख रुपए होती. इस फंड में मिनिमम 1000 रुपए की SIP की जा सकती है. मिनिमम इन्वेस्टमेंट 5000 रुपए का होगा.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें