Top 3 Large Cap funds: ₹10 हजार मंथली निवेश से 10 साल में बना ₹25-28 लाख का फंड, चेक करें SIP कैलकुलेशन
Top 3 Large Cap Funds SIP Return: म्यूचुअल फंड में एक कैटेगरी लार्ज कैप फंड्स (Large Cap Funds) की है. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की इस कैटेगरी की कई स्कीम्स में निवेशकों को लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिला है.
(Representational)
(Representational)
Top 3 Large Cap Funds SIP Return: म्यूचुअल फंड में एक कैटेगरी लार्ज कैप फंड्स (Large Cap Funds) की है. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की इस कैटेगरी की कई स्कीम्स में निवेशकों को लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिला है. स्माल और मिड कैप के मुकाबले लार्ज कैप फंड्स ज्यादा स्टेबल माने जाते हैं. 2023 के पहले तीन महीनों का निवेश पैटर्न देखें, तो लार्ज कैप फंड्स में लगातार इनफ्लो आया है. पिछले महीने मार्च में लार्ज कैप स्कीम्स में 911 करोड़ का इनफ्लो देखने को मिला. इन स्कीम्स का बीते 10 साल का रिटर्न करीब 16 फीसदी सीएजीआर रहा है. टॉप परफॉर्मिंग 3 लार्ज कैप स्कीम्स में 10 हजार मंथली के एसआईपी निवेश से निवेशकों ने दस साल में 27-28 लाख तक का कॉर्पस बना लिया है.
Top 3 Large Cap Funds
Quant Focused Fund
क्वांट फोकस्ड फंड का SIP रिटर्न बीते 10 साल में 16.11 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 10 साल में बढ़कर 27.90 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1,000 रुपये है.
Nippon India Large Cap Fund
निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड का SIP रिटर्न बीते 10 साल में 14.49 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 10 साल में बढ़कर 25.58 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 100 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1,000 रुपये है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Mirae Asset Large Cap Fund
मिराए एसेट लार्ज कैप फंड का SIP रिटर्न बीते 10 साल में 14.38 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 10 साल में बढ़कर 25.42 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1,000 रुपये है.
Large Cap Funds: निवेशक लगातार कर रहे निवेश
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मार्च में लार्ज कैप फंड्स में 911.29 करोड़ रुपये का निवेश आया. इससे पहल, फरवरी में लार्ज कैप फंड्स में 353.87 करोड़ और जनवरी में 715.98 करोड़ का इनफ्लो आया था. मार्च 2023 के दौरान Equity Mutual Funds कैटिगरी में सबसे ज्यादा निवेश Sectoral/Thematic Funds में 3928.97 करोड़ रुपये का आया. इसके बाद डिविडेंड यील्ड फंड्स में 3715.75 करोड़ रुपये, मिडकैप फंड्स में 2128.93 करोड़ रुपये, लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 1618.86 करोड़ रुपये और मल्टीकैप फंड्स में 716.97 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया.
लार्ज कैप फंड्स क्या हैं?
लार्ज कैप फंड इक्विटी म्यूचुअल फंड्स होते हैं. खासकर लार्ज-कैप कंपनी स्टॉक में निवेश करते हैं. ये वे दिग्गज कंपनियां होती हैं, जिनका वेल्थ क्रिएशन का बेहतरीन रिकॉर्ड है. इन कंपनियों की बिजनेस हिस्ट्री काफी लंबी होती है. इसलिए वे मिड और स्मॉल-कैप फंड स्कीम की अपेक्षा कम जोखिम लेकर स्टेबल इनकम जनरेट करते हैं. लार्ज कैप फंड्स करीब 80 फीसदी फंड टीसीएस, एसबीआई, टाइटन जैसी दिग्गज ब्लूचिप कंपनियों में निवेश करते हैं. ये कंपनियां आमतौर पर अपने सेक्टर की दिग्गज और मार्केट लीडर होती हैं.लॉर्ज कैप फंड्स में स्टैबिलिटी ज्यादा होती है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां टॉप फंड्स की पिक ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले स्वयं पड़ताल करें या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:13 PM IST