SIP Calculator: बाजार में अनिश्चितता है, इसके बावजूद इक्विटी फंड्स में निवेशकों की भरमार है. SIP के जरिए निवेश रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. जनवरी में एसआईपी (SIP in January) के जरिए कुल 13856 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. म्यूचुअल फंड्स एसोसिएशन AMFI की तरफ से जो डेटा शेयर किया गया है उसके मुताबिक, बीते महीने इक्विटी फंड्स (Equity Funds) में कुल 12546 करोड़ का निवेश आया. इसमें मिडकैप म्यूचुअल फंड्स (Mid Cap Funds)में 1628 करोड़ का बड़ा इन्फ्लो दर्ज किया गया. हालांकि, दिसंबर महीने में इस कैटिगरी में कुल 1962 करोड़ का इन्फ्लो आया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इक्विटी फंड्स में निवेश का सही मौका

फाइनेंशियल वेलबीइंग, बजाज कैपिटल के ग्रुप डायरेक्टर अनिल चोपड़ा ने कहा कि अनिश्चित बाजार में भी निवेश की अपार संभावनाएं हैं. अभी इक्विटी में निवेश करने से मुनाफा बढ़ेगा. लंबी अवधि में निवेशकों को कई गुना रिटर्न मिलेगा. वैल्यु रिसर्च के परफार्मेंस पारामीटर के आधार पर देखें तो तीन साल में मिडकैप फंड्स का औसत रिटर्न 19 फीसदी और 5 साल का रिटर्न 11 फीसदी से ज्यादा रहा है.

शेयरखान ने इन फंड्स को SIP के लिए चुना

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने SIP के लिए मिडकैप सेगमेंट में SBI Magnum Midcap Fund - Growth, Nippon India Growth Fund - Reg - Growth और Edelweiss Mid Cap Fund - Growth जैसे फंड्स को आपके लिए चुना है. 

5000 रुपए की एसआईपी से बनेगा 2.5 लाख

वैल्यु रिसर्च की वेबसाइट पर अगर SBI Magnum Midcap Fund के प्रदर्शन की बात करें तो 10 फरवरी को NAV 146 रुपए के करीब है. यह हाई रिस्क वाला फंड है. तीन साल का औसत रिटर्न 23.34 फीसदी है, जबकि पांच साल का औसत रिटर्न 12.5 फीसदी के करीब है. SIP Calculator के मुताबिक, 5000 रुपए की एसआईपी अगर तीन सालों के लिए किया जाता है तो तीन साल बाद यह अमाउंट करीब 2.56 लाख रुपए बन जाता है. फंड साइज 8436 करोड़ रुपए है. 500 रुपए से भी SIP किया जा सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें