SIP Calculator: टॉप परफार्मिंग Focused Fund; ₹5000 की SIP से 5 साल में बना ₹4.5 लाख तक का फंड, समझें कैलकुलेशन
SIP Calculator: शेयर बाजार में हलचल तेज है. ऐसे में म्यूचुअल फंड में SIP करना निवेश का बेस्ट तरीका माना जाता है. फोकस्ड फंड में बीते दो महीने से इन्फ्लो देखा जा रहा है. जानिए 5 साल की अवधि में टॉप परफार्मिंग फोकस्ड फंड कौन सा है.
SIP Calculator: शेयर बाजार में इस समय भारी हलचल है. अमेरिका के बाद यूरोपियन बैंकिंग क्राइसिस से बाजार सहमा हुआ है. ऐसे में निवेश के लिए म्यूचुअल फंड सही तरीका है. फोकस्ड फंड (Focused Funds) ऐसे इक्विटी फंड्स होते हैं जो हाई रिस्क उठाने वाले निवेशकों के लिए होते हैं. इस फंड में 65 फीसदी इक्विटी और रिलेटेड इंस्ट्रमेंट्स में निवेश किया जाता है. हालांकि, इस फंड में अधिकतम 30 स्टॉक्स ही हो सकते हैं. ये कंपनियां किसी भी सेक्टर की किसी भी मार्केट कैप वाली हो सकती हैं. इस स्कीम में लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह होती है. AMFI डेटा के मुताबिक, फरवरी में फोकस्ड फंड में 240.25 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया.
SIP के लिए 6 फोकस्ड फंड का सुझाव
जनवरी महीने में फोकस्ड फंड में 183.31 करोड़ का इन्फ्लो दर्ज किया गया था, जबकि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में -187.98 करोड़ रुपए की निकासी की गई थी. मतलब, बीते दो महीने से फोकस्ड फंड में इन्फ्लो देखा जा रहा है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने मार्च महीने में SIP के लिए फोकस्ड फंड की 6 स्कीम्स को चुना है. इन फंड्स के नाम Nippon India Focused Equity Fund, ICICI Prudential Focused Equity Fund, IIFL Focused Equity Fund, Aditya Birla Sun Life Focused Equity Fund, SBI Focused Equity Fund और Sundaram Focused Fund हैं.
5 साल की अवधि में टॉप परफॉर्मर स्कीम
AMFI की वेबसाइट पर 15 मार्च तक के डेटा के मुताबिक, 5 साल की अवधि में IIFL Focused Equity Fund टॉप परफॉर्मर रहा है. ब्रोकरेज ने भी इस स्कीम को SIP निवेश के लिए चुना है. आइए कैलकुलेशन से समझते हैं कि अगर इस स्कीम में 5000 रुपए की मंथली SIP की जाती है तो 5 साल में कितना बड़ा फंड तैयार होगा.
5000 रुपए की SIP से बनेंगे 4.5 लाख
IIFL Focused Equity Fund का NAV 29.58 रुपए का है. फंड का साइज 3408 करोड़ रुपए का है. 5 साल का औसत रिटर्न 15.74 फीसदी है, जबकि तीन साल का औसत रिटर्न 20.98 फीसदी का है. वैल्यु रिसर्च कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर हर महीने 5000 रुपए की SIP अगले 5 सालों तक की जाती है तो 4.5 लाख रुपए का फंड तैयार होगा. निवेश की कुल राशि 3 लाख रुपए होगी.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)