SIP Calculator: 5 साल के लिए करना है निवेश तो कौन है Best Midcap Fund? जानिए ₹500 की बचत कितना बनाएगा
Best Midcap Fund for 5 Years: फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह होती है कि मिडकैप फंड्स में कम से कम 5 सालों के लिए निवेश करना चाहिए. जानिए कौन है टॉप परफॉर्मर फंड और इसका प्रदर्शन कैसा रहा है.
SIP Calculator: मिडकैप म्यूचुअल फंड ऐसी कंपनियों में पैसा लगाते हैं जो तेजी से ग्रोथ कर रही होती हैं. इन फंड्स में स्मॉलकैप के मुकाबले रिस्क कम रहता है और रिटर्न लार्ज कैप से बेहतर होता है. लंबी अवधि में अगर आपको अच्छा वेल्थ तैयार करना है तो मिडकैप फंड्स (Midcap Funds) शानदार स्कीम मानी जाती है. फाइनेंशियल प्लानर्स का सुझाव होता है कि कम से कम 5 साल की अवधि के लिए ही मिडकैप फंड्स में निवेश की योजना बनाएं.
Quant Mid Cap Fund
जैसा कि हम जानते हैं कि SIP निवेश का सबसे शानदार तरीका है और इसके प्रति आकर्षण भी तेजी से बढ़ रहा है. 5 साल की अवधि में मिडकैप फंड्स कैटिगरी में Quant Mid Cap Fund ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. रेग्युलर प्लान निवेशकों को इसने सालाना आधार पर औसतन 18.98 और डायरेक्ट प्लान निवेशकों को इसने 20.97 फीसदी का औसत रिटर्न दिया है.
(Note: 31 मई तक के प्रदर्शन पर आधारित. सोर्स- AMFI)
SIP निवेशकों को करीब 25% का CAGR
SIP Calculator के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने Quant Mid Cap Fund में पांच साल पहले रोजाना आधार पर 500 रुपए बचाकर मंथली SIP की शुरुआत की होती तो आज उसका फंड 16.55 लाख रुपए का होता. इन पांच सालों में निवेश की कुल राशि 9 लाख रुपए होती. सालाना औसत रिटर्न 24.66 फीसदी का है. नेट रिटर्न करीब 84 फीसदी होता है.
एकमुश्त निवेशकों को करीब 19% का CAGR
अगर किसी निवेशक ने Quant Mid Cap Fund में पांच साल पहले 5 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यु करीब 12 लाख रुपए होती. सालाना औसत रिटर्न करीब 19 फीसदी का होता है, जबकि नेट रिटर्न 139 फीसदी का होता है.
SIP निवेशकों को मिला ज्यादा रिटर्न
ऊपर के कैलकुलेशन से साफ पता चलता है कि Quant Mid Cap Fund ने SIP निवेशकों को औसतन ज्यादा रिटर्न दिया है. इसका NAV 135.42 रुपए का है, जबकि फंड साइज 1960 करोड़ रुपए का है. इस फंड का NFO मार्च 2001 में आया था. उसके बाद से इसने एकमुश्त निवेशकों को 12.44 फीसदी का सालाना औसत रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)