SIP Calculator: ₹5000 की SIP 3 साल में बना 3 लाख, इन दो Sectoral Funds ने दिया 50% तक रिटर्न
SIP Calculator: फरवरी महीने में सेक्टोरल फंड्स में सबसे ज्यादा इन्फ्लो दर्ज किया गया. थीमैटिक फंड्स ने तीन साल में 50 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. इन फंड्स में 5000 रुपए की SIP से तीन साल में 3 लाख रुपए का कॉर्पस तैयार हो जाता है.
SIP Calculator: फरवरी महीने के लिए म्यूचुअल फंड का जो डेटा सामने आया है उसमें कई नंबर्स सरप्राइज करते हैं. पिछले महीने इक्विटी कैटिगरी में सबसे ज्यादा सेक्टोरल फंड्स (Sectoral Funds) में इन्फ्लो दर्ज किया गया. जनवरी के मुकाबले इसमें 4 गुना से ज्यादा तेजी रही. AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, फरवरी में Sectoral/Thematic फंड्स में कुल 3855.90 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया जो जनवरी में केवल 903.19 करोड़ रुपए का था. यहां तक कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में थीमैटिक फंड्स में कुल इन्फ्लो 3862.42 करोड़ रुपए का रहा था.
Sectoral Funds ने 50 फीसदी तक दिया है रिटर्न
AMFI वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा को जब खंगालने की कोशिश की तो Sectoral Funds की कुछ स्कीम्स का प्रदर्शन चौंकाने वाला दिखा. तीन साल की अवधि में कुछ फंड्स ने करीब 50 फीसदी का औसत रिटर्न दिया है. अगर इन स्कीम्स में 5000 रुपए की मंथली SIP की जाती है तो तीन साल के भीतर करीब 3 लाख रुपए तक का फंड तैयार हो जाता है. आइए SIP Calculator की मदद से इन स्कीम्स के प्रदर्शन को विस्तार से समझते हैं.
ICICI Prudential Commodities Fund का प्रदर्शन
AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इस कैटिगरी में तीन साल के आधार पर ICICI Prudential Commodities Fund ने 49.02 फीसदी का सबसे ज्यादा औसत रिटर्न दिया है. वैल्यु रिसर्च कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर इस स्कीम में 5000 रुपए एकमुश्त जमा किया जाता है और अगले तीन सालों तक 5000 रुपए की SIP की जाती है तो कुल राशि 3 लाख 5 हजार रुपए की होगी. इस दौरान निवेश की कुल राशि 1 लाख 85 हजार रुपए होगी. इस फंड के लिए NAV 26.44 रुपए का है, जबकि फंड साइज 874.82 करोड़ रुपए का है.
Quant Infrastructure Fund का प्रदर्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Quant Infrastructure Fund - Direct Plan ने तीन साल में औसतन 48.51 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर इस स्कीम में 5000 रुपए एकमुश्त जमा किया जाता है और अगले तीन सालों तक 5000 रुपए की SIP की जाती है तो फंड का आकार 3.13 लाख रुपए का होगा. निवेश की कुल राशि 1.85 लाख रुपए होगी. इस फंड के लिए NAV 23.06 रुपए का है, जबकि फंड का आकार 848.55 करोड़ रुपए का है. (फंड्स का प्रदर्शन 14 फरवरी आधारित है.)
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:48 PM IST