SIP Calculator: अगर आप अपने बुढ़ापे के लिए फाइनेंशियल तैयारी कर रहे हैं तो इसे गंभीरता और सोच-समझ कर प्लान करना होगा. सही प्लानिंग की मदद से ही आपका आने वाला कल सुरक्षित और सुखमय बीतेगा. ब्रोकरेज फर्म एंजल वन ने रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए 5 महत्वपूर्ण फैक्टर को ध्यान में रखने की सलाह दी है. अगर प्लानिंग के दौरान ही इन पांच बातों का खयाल रखेंगे तो आने वाले कल में किसी तरह की समस्या नहीं होगी. आइए एक-एक फैक्टर को विस्तार से समझते हैं.

रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए 5 महत्वपूर्ण फैक्टर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1>>सबसे पहले डे-टू-डे एक्सपेंस का हिसाब करना होगा. वर्तमान में आपका जो लाइफ स्टाइल है, क्या आप उससे खुश हैं या फिर आने वाले कल में इसे बेहतर बनाना चाहते हैं? इस सवाल का जवाब खोजें और फिर अपने मंथली खर्च का एक एस्टिमेट तैयार करें.

2>>रिटायरमेंट प्लानिंग में बच्चों की शादी या फिर उनके हायर एजुकेशन के  खर्च को भी शामिल करना जरूरी होता है. यह हर इंडिविजुअल के लिए अलग-अलग होगा. अगर इसकी तैयारी पहले से होगी तो उस समय परेशानी नहीं होगी. शादी और पढ़ाई का खर्च बहुत ज्यादा होता है. ऐसे में प्री प्लानिंग और जरूरी होता है.

3>>रिटायरमेंट के बाद क्या आपका कोई सपना है? आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं या फिर किसी तरह का वेंचर शुरू करना चाहते हैं तो इन बातों को भी खर्च में शामिल करना होगा. इसके लिए भी पर्याप्त फंड का जुगाड़ पहले करना होगा.

4>>सबकुछ प्लानिंग के हिसाब से नहीं होता है. ऐसे में एक इमरजेंसी और एडिशनल फंड का होना भी जरूरी है. इसमें मेडिकल एक्सपेंस से लेकर किसी भी तरह की आकस्मिक घटना हो सकती है. इन खर्च के बारे में गंभीरता से सोचें और फिर नोट तैयार करें.

5>>ऊपर के तमाम जोड़-घटाव के बाद आपको अपने लिए एक फंड का आइडिया मिल जाएगा. इसमें महंगाई सबसे बड़ा फैक्टर प्ले करता है. अगर आपका मंथली खर्च 10 हजार रुपए है तो 10 साल बाद यह 10 हजार से कहीं ज्यादा होगा. औसत महंगाई 6-7 फीसदी का रखें. इसके अलावा रुपए की परचेजिंग पावर में गिरावट को भी समझें. रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए आपका जो फंड होगा, उसमें हर स्तर पर महंगाई को शामिल करना और उस हिसाब से कैलकुलेशन होना जरूरी है. अगर इन फैक्टर्स को ध्यान में रखकर रिटायरमेंट की प्लानिंग करेंगे तो आने वाला कल हैप्पी, हेल्दी और सिक्यॉर रहेगा.

300 रुपए के रोजाना SIP से बनेगा 3 करोड़ से ज्यादा का फंड

SIP Calculator की मदद हम यह जानने की कोशिश करते हैं कि अगर आपकी आपकी उम्र 30 साल है और रिटायरमेंट की प्लानिंग करते हैं. ऐसे में अगर आने वाले कल के लिए रोजाना 300 रुपए यानी हर महीने 9000 रुपए की SIP ऐसी स्कीम में की जाती है, जिसका औसत रिटर्न 10-12 फीसदी है तो आपका फंड कितना बड़ा बन सकता है. एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, 10 फीसदी के औसत रिटर्न पर रिटायरमेंट फंड 2 करोड़ रुपए का होगा. 11 फीसदी के औसत रिटर्न पर 2.5 करोड़ रुपए का फंड तैयार होगा और 12 फीसदी के रिटर्न पर 3.17 करोड़ का फंड तैयार होता है. निवेश की राशि एक समान होन के बावजूद केवल रिटर्न पर दो फीसदी के बदलाव से आपका कॉर्पस डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में यह भी जरूरी है कि सही म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश किया जाए.

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें