SBI Mutual Fund 5 best schemes: देश की दिग्गज एसेट मैनेजमेंट कंपनी SBI Mutual Fund के बॉस्केट में कई स्कीम्स हैं जिनका एक्सपोजर इक्विटी या डेट या फिर दोनों कैटेगरी में है. इन स्कीम्स से निवेशकों को लंबी अवधि में जबरदस्त रिटर्न मिला है. बीते 5 साल में SBI म्यूचुअल फंड की 3 टॉप इक्विटी स्कीम्स का रिटर्न देखें, तो इनमें निवेशकों का वेल्थ दोगुना-तिगुना हुई है. इन स्‍कीम्‍स की खासियत यह है कि इनमें महज 5000 रुपये एकमुश्त निवेश कर सकते हैं. हमने यहां 3 ऐसी स्कीम की डीटेल दी है. 

SBI MF 3 Top Funds in 5 years

SBI Contra Fund

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI कॉन्‍ट्रा फंड ने पिछले 5 साल में औसतन 32.83 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में बीते पांच साल में एकमुश्‍त 1,00,000 रुपये का निवेश 4,13,505 लाख रुपये हो गया है. यानी, करीब 3,13,505 रुपये का वेल्थ गेन हुआ. इस स्‍कीम में एकमुश्त 5,000 रुपये लगा सकते हैं. SBI कॉन्‍ट्रा फंड का 31 अगस्त 2024 तक एसेट्स 39,433 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.59% फीसदी रहा.  

SBI Healthcare Opportunities Fund

SBI हेल्थकेयर अपॉर्च्युनिटीज फंड ने पिछले 5 साल में औसतन 31.46 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में बीते पांच साल में एकमुश्‍त 1,00,000 रुपये का निवेश 3,92,616 लाख रुपये हो गया है. यानी, करीब 2,92,616 रुपये का वेल्थ गेन हुआ. इस स्‍कीम में एकमुश्त 5,000 रुपये लगा सकते हैं. SBI हेल्‍थकेयर अपॉर्च्युनिटीज फंड का 31 अगस्त 2024 तक एसेट्स 3,203 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.92% फीसदी रहा.

SBI Small Cap Fund

SBI स्माल कैप फंड ने पिछले 5 साल में औसतन 31.31 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में बीते पांच साल में एकमुश्‍त 1,00,000 रुपये का निवेश 3,90,381 लाख रुपये हो गया है. यानी, करीब 2,90,381 रुपये का वेल्थ गेन हुआ. इस स्‍कीम में एकमुश्त 5,000 रुपये लगा सकते हैं. SBI स्‍माल कैप फंड का 31 अगस्त 2024 तक एसेट्स 33,069 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.65% फीसदी रहा. 

(नोट: फंड्स का रिटर्न 11 सितंबर 2024 तक की NAV के आधार पर है.) 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां फंड्स की परफॉर्मेंस का कैलकुलेशन है. यह किसी भी रूप में निवेश की सलाह नहीं है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)