SIP की पावर: ₹10,000 मंथली निवेश से बना ₹2.6 करोड़ का फंड, निवेशकों को इस फंड में मिला जबरदस्त रिटर्न
Power of SIP: SIP की बढ़ती पावर का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि सितंबर में SIP निवेश रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. निवेशकों ने SIP के जरिए 16 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा म्यूचुअल फंड स्कीम्स में लगाए. ऐसा पहली बार हुआ, जब SIP निवेश 16 हजार करोड़ पार किया है.
Power of SIP
Power of SIP
Power of SIP: म्यूचुअल फंड में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) निवेश का आसान और सरल तरीका है. इसमें निवेशक हर महीने एक निश्चित रकम निवेश कर लंबी अवधि में बड़ा कॉपर्स बना सकते हैं. SIP के जरिए निवेशक को रेग्युलर निवेश की आदत रहती है. इसमें एक फायदा यह भी है कि निवेशक एसआईपी कैलकुलेटर (SIP Calculator) की मदद से अनुमानित रिटर्न का आकलन कर सकता है. लंबी अवधि में कई ऐसे फंड हैं, जिन्होंने निवेशकों को करोड़पति बनाया है. SIP की बढ़ती पावर का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि सितंबर में SIP निवेश रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. निवेशकों ने SIP के जरिए 16 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा म्यूचुअल फंड स्कीम्स में लगाए. ऐसा पहली बार हुआ, जब SIP निवेश 16 हजार करोड़ का लेवल पार किया है.
IPRU Multi Asset Fund में मिला तगड़ा रिटर्न
SIP के जरिए करोड़पति बनाने वाले फंड्स में एक फंड ICICI प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड है. इस फंड के एसआईपी (SIP) प्रदर्शन की बात करें तो, स्कीम लॉन्च होने से 3 नवंबर 2023 तक अगर किसी ने 10,000 रुपये का मंथली निवेश किया होगा, तो 21 साल में उसका कुल निवेश 25.2 लाख रुपये हुआ. जबकि इस निवेश की वैल्यू 3 नवंबर 2023 तक बढ़कर 2.1 करोड़ रुपये हो गई, यानी 17.31% का CAGR रिटर्न (सोर्स: वैल्यू रिसर्च) मिला. इस स्कीम में मिनिमम 5000 रुपये का एकमुश्त निवेश किया जा सकता है. जबकि 100 रुपये से एसआईपी शुरू कर किया जा सकता है. यह स्कीम 31 अक्टूबर 2002 को लॉन्च हुई थी.
ICICI प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड इक्विटी, डेट और एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स/गोल्ड ईटीएफ की यूनिट्स/आरईआईटी (REITs) और इनविट्स (InvITs)/प्रेफरेंशियल शेयरों की यूनिट में निवेश करने वाली एक ओपन एंडेड स्कीम है. लंबी अवधि में हाई रिटर्न देने के प्रयास में इसकी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी कई एसेट क्लास और मार्केट कैपिटलाइजेशन में फंड लगाना है. यह अपनी एसेट का कम से कम 10% तीन या ज्यादा एसेट क्लास में आवंटित करता है.
SIP: मार्केट की चाल पर मिलता है रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
म्यूचुअल फाड में SIP निवेशक को यह जान लेना चाहिए कि म्यूचुअल फंड में निवेश में भी बाजार के जोखिम रहते हैं. इसलिए इनका रिटर्न रेट भी बाजार की चाल पर निर्भर करता है. यह घट और बढ़ सकता है. इससे आपका अनुमानित रिटर्न का आंकड़ा भी बदल सकता है.
निवेशक को अपनी इनकम, टारगेट और रिस्क प्रोफाइल देखकर निवेश का फैसला करना चाहिए. इसमें SIP में खासियत यह है कि महज 100 रुपये मंथली से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसके जरिए आप निवेश की आदत, रिस्क और उस पर मिलने वाले रिटर्न का आकलन आसानी से जान और समझ सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां फंड के SIP रिटर्न की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:16 PM IST