Mutual Fund SIP Investment: म्‍यूचुअल फंड में निवेश तेजी से पॉपुलर हो रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं. इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स में लगातार इनफ्लो बना हुआ है. छोटी-छोटी बचत के जरिए म्‍यूचुअल फंड में निवेश के लिए SIP एक अच्‍छा ऑप्‍शन है. SIP निवेश का एक ऐसा ऑप्‍शन है, जिसके जरिए आप रेग्‍युलर स्‍माल सेविंग्‍स से भी इक्विटी जैसा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. आप अपनी छोटी-मोटी बचत को अगर हर महीने निवेश की आदत बना लें, तो आप अगले कुछ सालों में लाखों रुपये का फंड आसानी से बना सकते हैं. अगर आप 50 रुपये रोज बचाते हैं और हर महीने एसआईपी में निवेश का ऑप्‍शन चुनते हैं, तो आप 5 साल आसानी से 1-2 लाख या इससे भी ज्‍यादा का फंड बना सकते हैं. 

SIP Calculator: ₹50 डेली सेविंग्‍स की ताकत 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप रोज 50 रुपये की बचत करते हैं, तो हर महीने आपकी बचत 1500 रुपये हो गई. SIP Calculator के मुताबिक, आप हर महीने 1500 रुपये की SIP करते हैं और सालाना रिटर्न 20 फीसदी मिलता है, तो आप 5 साल में 1.55 लाख रुपये से ज्‍यादा का फंड बना लेंगे. इसी तरह, अगर, सालाना रिटर्न 25 फीसदी रहता है, तो1500 रुपये की मंथली SIP से 1.80 लाख रुपये के मालिक आप 5 साल में बन सकते हैं. हालांकि, यहां यह जान लें कि म्‍यूचुअल फंड की स्‍कीम्‍स में रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती है. इसपर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर होता है. 

इन स्‍कीम्‍स ने 20% से ज्‍यादा का रिटर्न दिया 

म्‍यूचुअल फंड्स की कई ऐसी स्‍कीम्‍स हैं, जिनका रिटर्न बीते 5 साल में सालाना 20 फीसदी से भी ज्‍यादा रहा है. जैसे, टाटा डिजिटल इंडिया फंड (TATA Digital India Fund) का 24.97 फीसदी सालाना रहा है. इसी तरह, क्‍वांटम स्‍माल कैप फंड (Quant small cap funds) ने 24.53 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. ICICI प्रुडेंशियल टेक्‍नोलॉजी फंड (ICICI Prudential Technology Fund) का 5 साल का सालाना रिटर्न 24.26 फीसदी सालाना रहा. रहा. (इन फंड्स का रिटर्न 4 जनवरी 2023 तक की एनएवी के आधार पर बताया गया है. फंड्स के रिटर्न की डीटेल वैल्‍यू रिसर्च से ली गई है.)

SIP में ₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश

बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम का कहना है कि SIP निवेश का एक सिस्‍टमेटिक तरीका है. बीते पांच साल में कई ऐसे फंड्स हैं, जिनका सालाना एसआईपी रिटर्न 20 फीसदी से भी ज्‍यादा रहा है. हालांकि, म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स में रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती है. बाजार के उतार-चढ़ाव का असर फंड्स की परफॉर्मेंस पर पड़ता है. इसलिए निवेशक को अपनी इनकम, टारगेट और रिस्‍क प्रोफाइल देखकर निवेश का फैसला करना चाहिए. इसमें SIP में खासियत यह है कि महज 100 रुपये मंथली से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.  

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड्स में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें