SIP: ₹25,000 मंथली निवेश; जानें 5, 10, 15, 20, 25 साल में कितनी बनेगी वेल्थ
Written By: आशुतोष ओझा
Tue, Mar 19, 2024 01:29 PM IST
SIP Calculation: म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए SIP काफी पॉपुलर जरिया है. मिनिमम 100 रुपये से SIP शुरू कर सकते हैं. इसमें निवेशकों को डेली, मंथली, तिमाही, छमाही मोड में निवेश का ऑप्शन मिलता है. SIP को भी अगर लंबी अवधि तक जारी रखते हैं, तो कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा होता है. वेल्थ क्रिएशन में ये मददगार होता है. लंबी अवधि में SIP का सालाना रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है. हालांकि इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं होती है और इसमे बाजार का जोखिम रहता है. आइए जानते हैं कि अगर 25,000 मंथली SIP की जाए तो 5, 10, 15, 20, 25 साल में कितनी वेल्थ बन सकती है.
1/6
5 साल में अनुमानित रिटर्न
2/6
10 साल में अनुमानित रिटर्न
TRENDING NOW
3/6
15 साल में अनुमानित रिटर्न
4/6
20 साल में अनुमानित रिटर्न
5/6
25 साल में अनुमानित रिटर्न
6/6