Mutual Fund: कैसे तय होती है स्टार रेटिंग? निवेश से पहले जान लें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Sep 19, 2023 04:23 PM IST
Mutual Fund Str Ratings: म्यूचुअल फंड में अक्सर देखते हैं कि स्कीम्स को 1 से लेकर 5 के बीच स्टार रेटिंग मिली हुई होती है. जबकि कुछ फंड्स बिना स्टार रेटिंग के होते हैं. दरअसल, ये रेटिंग्स किसी फंड के रिस्क और लागत को ध्यान में रखते हुए उसका अपनी कैटेगरी में कितनी बेहतर स्थिति में है, उस आधार पर दिया जाता है. लेकिन यह जान लें कि स्टार रेटिंग स्थायी नहीं है. आज का स्टार रेटिंग फंड कल टॉप पर नहीं हो सकता है. हम यहां समझते हैं कि स्टार रेटिंग कैसे तय होती है.
1/5
1-5 के बीच स्टॉर रेटिंग
2/5
समान कैटेगरी में तुलना
TRENDING NOW
3/5
फंड का प्रदर्शन
4/5