कमाई का मौका! ₹100 से नए फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश; जानिए डीटेल
Mutual Fund NFO: यह ओपन-एंडेड स्कीम हैं, जो बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स को ट्रैक करती हैं. यह एनएफओ 10 जनवरी 2025 से 24 जनवरी 2025 तक खुला रहेगा
Mutual Fund NFO: डीएसपी म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund) ने एक न्यू फंड ऑफर (NFO) डीएसपी बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स फंड (DSP BSE Sensex Next 30 Index Fund) लॉन्च किया है. यह ओपन-एंडेड स्कीम हैं, जो बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स को ट्रैक करती हैं. एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए 10 जनवरी 2025 को खुल गया है और यह 24 जनवरी 2025 को बंद होगा.
DSP Mutual Fund NFO: ₹100 से निवेश शुरू
डीएसपी म्यूचुअल फंड के मुताबिक, इस स्कीम में मिनिमम 100 रुपये से निवेश कर सकते हैं. इसके बाद कितनी भी राशि में निवेश किया जा सकता है. बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स में वे कंपनियां शामिल हैं जो बीएसई सेंसेक्स का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इनका मार्केट कैप बड़ा है और भविष्य में ग्रोथ की संभावनाएं हैं.
ये भी पढ़ें- सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, MCLR में बढ़ोतरी का ऐलान, बढ़ जाएगी लोन की EMI, जानिए कब से होगा लागू
DSP Mutual Fund NFO: योजना का उद्देश्य
इस योजना का निवेश उद्देश्य बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स के प्रदर्शन के अनुरूप रिटर्न पैदा करना है, जो ट्रैकिंग एरर के अधीन है. निवेशक अपने वित्तीय लक्ष्यों के अनुरूप एकमुश्त निवेश या सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में से चुन सकते हैं.
कौन कर सकता है निवेश
एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक, यह फंड उन निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाना चाहते हैं. निवेशक इसे अपने वित्तीय लक्ष्यों के अनुसार चुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- BSE 500 की इस कंपनी का Q3 मुनाफा 39% गिरा, निवेशकों को 550% डिविडेंड का दिया तोहफा
(डिस्क्लमेर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)