Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी नवी म्यूचुअल फंड (Navi Mutual Fund) ने इक्विटी कैटेगरी में नया सेक्‍टोरल- टेक्‍नोलॉजी फंड लॉन्च किया है. कंपनी ने नए फंड (NFO) नवी निफ्टी आईटी इंडेक्‍स फंड (Navi Nifty IT Index Fund) का सब्सक्रिप्‍शन 11 मार्च से खुल गया है. स्‍कीम का सब्‍सक्रिप्‍शन 22 मार्च 2024 को बंद होगा. फंड हाउस का कहना है कि लंबी अवधि में कैपिटल एप्रीसिएशन में यह स्‍कीम मददगार हो सकती है. 

₹10 से शुरू कर सकते हैं निवेश  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसेट मैनेजमेंट कंपनी नवी म्यूचुअल फंड के मुताबिक, NFO के दौरान इस स्‍कीम में मिनिमम 10 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. यह ओपन एंडेड स्‍कीम है. इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्‍प्‍शन कर सकते हैं. इसमें एग्जिट लोड नहीं है. एनएफओ का बेंचमार्क Nifty IT Index TRI है. आदित्य मुल्की और आशुतोष शिरवाइकर स्‍कीम के फंड मैनेजर हैं. 

कौन कर सकता है निवेश

एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है, लॉन्‍ग टर्म में कैपिटल एप्रीसिएशन में यह स्‍कीम मददगार हो सकती है. इसमें निवेशकों को निफ्टी IT इंडेक्‍स में आने वाली इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी सिक्‍युरिटीम में निवेश का अवसर मिलेगा. स्‍कीम की परफॉर्मेंस Nifty IT इंडेक्‍स की परफॉर्मेंस के अनुरूप होगा, हालांकि यह ट्रैकिंग इरर के अधीन है. फंड हाउस का कहना है कि स्‍कीम में इन्‍वेस्‍टमेंट पर रिटर्न की कोई गारंटी नहीं है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ NFO की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)