खुल गया कमाई का मौका! ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश, जानें NFO की डीटेल
Mutual Fund NFO: मिरे एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund) का एनएफओ Mirae Asset Nifty Bank ETF सब्सक्रिप्शन के लिए 2 जुलाई से खुल गया है. यह एक ओपन एंडेड स्कीम्स है.
(Representational)
(Representational)
Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी मिरे एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund) ने इक्विटी कैटेगरी में नया सेक्टोरल फंड लॉन्च किया है. फंड हाउस के एनएफओ Mirae Asset Nifty Bank ETF का सब्सक्रिप्शन 12 जुलाई से खुल गया है. निवेशक 18 जुलाई 2023 तक इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह एक ओपन एंडेड स्कीम्स (Open ended scheme) है. इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्प्शन करा सकते हैं. स्कीम 21 जुलाई, 2023 को रेगुलर बिक्री और फिर से खरीद के लिए फिर से खुलेगी. स्टॉक एक्सचेंजों (BSE और NSE) पर ETF यूनिट्स की लिस्टिंग अलॉटमेंट के डेट से 5 दिनों के अंदर होगी.
₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
मिरे एसेट म्यूचुअल फंड के मुताबिक, Mirae Asset Nifty Bank ETF में मिनिमम 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. मिरे एसेट निफ्टी बैंक ईटीएफ का बेंचमार्क NIFTY Bank TRI है. एकता गाला स्कीम के फंड मैनेजर हैं.
मिरे एसेट म्यूचुअल फंड के हेड - ETF प्रोडक्ट, सिद्धार्थ श्रीवास्तव का कहना है, बैंकिंग सेक्टर ने पिछले 4-5 साल में मजबूत ग्रोथ हासिल की है और इस दौरान ज्यादातर बैंकों ने नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPAs) की समस्या को पीछे छोड़ दिया है. फिनटेक क्रांति बैंकिंग सेक्टर के विकास में और मदद करेगी क्योंकि ज्यादा तालमेल खोजने के लिए बैंकों ने फिनटेक के साथ साझेदारी की है. आगे इकोनॉमी में 7 फीसदी सालाना के करीब ग्रोथ दर्ज होने की उम्मीद के साथ भारतीय बैंकिंग सेक्टर आने वाले सालों में मजबूत ग्रोथ के लिए तैयार है.
मिरे एसेट निफ्टी बैंक ईटीएफ की खास बातें
- यह निफ्टी बैंक इंडेक्स को ट्रैक करता है, जो सबसे ज्यादा लिक्विड है और इसमें बड़े भारतीय बैंकिंग स्टॉक शामिल हैं.
- यह उस सेक्टर में पार्टिसिपेशन का अवसर देता है जो ओवरआल इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए आवश्यक है.
- यह टॉप 12 निजी और पब्लिक सेक्टर के बैंकों को ट्रैक करता है, जहां इंडेक्स में हर बैंक का वेटेज फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर होता है.
- एक्टिव बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज फंड की तुलना में बैंकिंग सेक्टर में भाग लेना अपेक्षाकृत लो-कास्ट विकल्प है.
- मिरे एसेट निफ्टी बैंक ईटीएफ को निफ्टी बैंक इंडेक्स (TRI) के मुकाबले बेंचमार्क किया जाएगा.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ एनएफओ की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:38 PM IST