NFO से कमाई का मौका! नई स्कीम लॉन्च, ₹5000 से शुरू करें निवेश, जानिए पूरी डीटेल
Mutual Fund NFO: न्यू फंड ऑफर (NFO) 13 मार्च, 2023 को खुल गया है और यह 21 मार्च, 2023 को बंद होगा. यह निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करने वाली एक ओपन-एंडेड स्कीम है.
Mutual Fund NFO: म्यूचुअल फंड के निवेशकों के लिए बड़ी खबर है. भारत में सबसे तेजी से बढ़ते फंड हाउस में शामिल मिरे एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund) ने आज मिरे एसेट निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 ईटीएफ (Nifty 100 Low Volatility 30 ETF) लॉन्च की है. न्यू फंड ऑफर (NFO) 13 मार्च, 2023 को खुल गया है और यह 21 मार्च, 2023 को बंद होगा. यह निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करने वाली एक ओपन-एंडेड स्कीम है.
मिरे एसेट ईटीएफ (Mirae Asset ETF), मिरे एसेट म्यूचुअल फंड का ही एक हिस्सा है और इसका उपयोग मिरे एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रबंधित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) के लिए किया जाता है. यह स्कीम 27 मार्च, 2023 को लगातार बिक्री और पुनर्खरीद के लिए फिर से खुलेगी.
ये भी पढ़ें- 2 महीने की ट्रेंनिग के बाद मिला मुनाफे वाली खेती का आइडिया, अब सालाना ₹25 लाख का हो रहा है कारोबार
₹5,000 से निवेश की शुरुआत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NFO के दौरान, निवेशक कम से कम 5,000 रुपये निवेश कर सकते हैं और इसके बाद 1 रुपये के गुणक में निवेश किया जा सकता है. फंड का मैनेजमेंट मिरे एसेट म्यूचुअल फंड की फंड मैनेजर एकता गाला द्वारा किया जाएगा. निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स (Nifty100 Low Volatility 30 Index) एक स्मार्ट बीटा ईटीएफ है, जिसका उद्देश्य बड़े मार्केट कैपिटलाइजेशन सेगमेंट में लो वोलेटाइल प्रतिभूतियों के प्रदर्शन को मापना है.
स्मार्ट बीटा ईटीएफ (Smart Beta ETF) का उद्देश्य एक्टिव और पैसिव निवेश दोनों के लाभों को संभावित रूप से संयोजित करना है. स्मार्ट बीटा ईटीएफ दुनिया भर में लोकप्रिय हो रहे हैं क्योंकि उनमें अलग-अलग फैक्टर यानी कारकों का उपयोग करके अल्फा पैदा करने की क्षमता है.
Nifty 100 Low Volatility 30 Index की खासियतें
- निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स (Nifty 100 Low Volatility 30 Index) ने बाजार में अस्थिरता के समय में अच्छा प्रदर्शन किया है.
- शॉर्ट टर्म में इसे बियर मार्केट/गिरते बाजार के समय निवेश के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
- निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स ने लंबी अवधि में हाई रिस्क एडजस्टेड रिटर्न दिया है, जिससे लंबी अवधि में इसे निवेश के बेहतर विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
- व्यापक बाजार के साथ-साथ अन्य फैक्टर इंडेक्सेज की तुलना में इसमें अपेक्षाकृत कम गिरावट रही है.
- यह वैकल्पिक सेक्टोरियल एक्सपोजर प्रदान करता है, जो निफ्टी 100 इंडेक्स (Nifty 100 Index) से अलग है.
ये भी पढ़ें- इस राज्य में कैल्शियम कार्बाइड से आम पकाने पर लगी रोक, FDA ने जारी की गाइडलाइन
कौन कर सकता NFO में निवेश?
मिरे एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के हेड - ETF प्रोडक्ट एंड फंड मैनेजर, सिद्धार्थ श्रीवास्तव का कहना है कि स्मार्ट बीटा स्ट्रैटेजी आम तौर पर कास्ट इफेक्टिव यानी लागत प्रभावी ढंग से व्यवस्थित, नियम-आधारित अप्रोच का इस्तेमाल कर फैक्टर एक्सपोजर को पकड़ती हैं. इस फंड का उपयोग उन निवेशकों द्वारा किया जा सकता है, जो पोर्टफोलियो की अस्थिरता और नकारात्मक जोखिम को लेकर सतर्क हैं और अपेक्षाकृत कम जोखिम के साथ लंबी अवधि में निवेश के जरिए दौलत बनाना चाहते हैं. श्रीवास्तव ने कहा कि बाजार में अनिश्चितता के समय में निवेश के लिए कम अस्थिरता वाले ईटीएफ पर विचार किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:48 PM IST