New Fund Offer: महिंद्रा मनुलाइफ स्मॉल कैप फंड निवेश के लिए खुला, ₹1000 से करें शुरुआत, जानिए सबकुछ
New Fund Offer: यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो जो मुख्य रूप से स्मॉलकैप शेयरों में निवेश करती है. Mahindra Manulife Small Cap Fund का नया फंड ऑफर (NFO) 21 नवंबर 2022 को खुला और यह 5 दिसंबर 2022 को बंद होगा.
यह 5 दिसंबर 2022 को बंद होगा. (File Photo)
यह 5 दिसंबर 2022 को बंद होगा. (File Photo)
New Fund Offer: महिंद्रा मनुलाइफ म्यूचुअल फंड (Mahindra Manulife Mutual Fund) ने एक नया स्मॉल कैप फंड (Small Cap Fund) पेश किया है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो जो मुख्य रूप से स्मॉलकैप शेयरों में निवेश करती है. Mahindra Manulife Small Cap Fund का नया फंड ऑफर (NFO) 21 नवंबर 2022 को खुला और यह 5 दिसंबर 2022 को बंद होगा. यह स्कीम 14 दिसंबर 2022 से लगातार बिक्री और रिपर्चेज के लिए फिर से खुल जाएगी.
किसके लिए बेहतर है ये स्कीम?
Mahindra Manulife म्यूचुअल फंड के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर होगा जो लॉन-टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन और मुख्य रूप से स्मॉल कैप कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- Business Ideas: 8.70 लाख में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने कमाएं 40 हजार, सरकार करेगी मदद
₹1000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एएमसी के मुताबिक, Mahindra Manulife Small Cap Fund के लिए मिनिमम आवेदन राशि 1,000 रुपए और इसके बाद 1 रुपए के मल्टीपल में है. वीकली और मंथली फ्रिक्वेंसी एसआईसी (SIP) के लिए मिनिमम 6 किस्तों के आवेदन लिए ₹500 और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में है. क्वार्टर्ली फ्रिक्वेंसी के लिए मिनिमम 4 किस्तों के आवेदन के लिए ₹1,500 और उसके बाद ₹1 रुपए के मल्टीपल में है.
ये भी पढ़ें- PNB दे रहा Fixed Deposit पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा, ब्रांच जाने की जरूरत नहीं घर बैठे अकाउंट में आ जाएंगे पैसे
एंट्री-एग्जिट लोड
Mahindra Manulife के स्मॉल कैप फंड में एंट्री लोड जीरो है. लेकिन 0.5% का एक्जिट लोड लगेगा जब यूनिट्स को आवंटन की तारीख से 3 महीने तक रिडीम/स्विच-आउट किया जाता है. वहीं अगर अगर यूनिटों को आवंटन की तारीख से 3 महीने के बाद रिडीम/स्विच-आउट किया जाता है तो एग्जिट लोड नहीं लगेगा. यूनिट्स का रिडेम्पशन/स्विच-आउट फर्स्ट इन फर्स्ट आउट बेसिस (FIFO) पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Indian Railways: ट्रेनों में बुजुर्गों और बच्चों को मिलेगा स्पेशल खाना, जनता मील्स के मेन्यू और रेट में नहीं होगा बदलाव
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां एनएफओ की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:36 PM IST