Edelweiss MF की नई स्कीम, ₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश; लॉन्ग टर्म में वेल्थ बनाने का मौका
Edelweiss Mutual Fund NFO: यह एक ओपन एंडेड स्कीम है. इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्शन कर सकते हैं या बाहर निकल सकते हैं. ब्रोकरेज का कहना है, यह नई स्कीम लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन में मददगार हो सकती है.
Edelweiss Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी एडलवाइस म्यूचुअल फंड (Edelweiss Mutual Fund) ने इक्विटी कैटेगरी में नया सेक्टोरल-टेक्नोलॉजी फंड लॉन्च किया है. Edelweiss MF की नई स्कीम Edelweiss Technology Fund का सब्सक्रिप्शन 14 फरवरी 2024 से खुल गया है. यह स्कीम 28 फरवरी 2024 को बंद होगी. यह एक ओपन एंडेड स्कीम है. इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्शन कर सकते हैं या बाहर निकल सकते हैं. ब्रोकरेज का कहना है, यह नई स्कीम लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन में मददगार हो सकती है.
₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश
एसेट मैनेजमेंट कंपनी Edelweiss MF का कहना है कि Edelweiss Technology Fund में मिनिमम 100 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम में 90 दिन के भीतर रिडम्शन पर 1 फीसदी एग्जिट लोन देना होगा. इस स्कीम को S&P BSE Teck TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है. स्कीम के फंड मैनेजर त्रिदीप भट्टाचार्य और साहिल शाह हैं.
कौन कर सकता है निवेश
एडलवाइस म्यूचुअल फंड की MD & CEO राधिका गुप्ता का कहना है, टेक्नोलॉजी के इस दौर में यह नया फंड टेक्नोलॉजी सपेस है. इसमें निवेशकों के डायनेमिक भारतीय और यूएस-बेस्ड टेक स्टॉक्स में यूनिक और टैक्स इफीशिएंट तरीके से निवेश का मौका मिलेगा.
म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रीसिएशन के लिए यह स्कीम मददगार हो सकती है. इसमें निवेशकों को टेक्नोलॉजी और टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी इन्स्ट्रूमेंट्स में निवेश का अवसर मिलेगा. अगर इस नई स्कीम को लेकर किसी तरह का संदेह है तो निवेशकों को अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद लेनी चाहिए.
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)