NFO: लॉन्ग टर्म में इस फंड में बनेगी वेल्थ! ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश, 21 दिसंबर तक खुली है स्कीम
Mutual Fund NFO Alert: यह NFO 21 दिसंबर 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. यह एक ओपन एंडेड स्कीम है. यानी, इसमें निवेशक मैच्योरिटी पर ही पैसा निकाल सकते हैं.
NFO Alert: शेयर बाजार में निवेश के जरिए लंबी अवधि में मॉडरेट रिस्क के साथ रेगुलर इनकम के लिए वेल्थ क्रिएशन का अच्छा मौका है. म्यूचुअल फंड हाउस एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) डेट सेगमेंट में एक नई स्कीम लेकर आया है. एक्सिस म्यूचुअल फंड के इस NFO एक्सिस लॉन्ग ड्यूरेशन फंड (Axis Long Duration Fund) का सब्सक्रिप्शन 7 दिसंबर से खुल गया है. यह NFO 21 दिसंबर 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. यह एक ओपन एंडेड स्कीम है. यानी, इसमें निवेशक मैच्योरिटी पर ही पैसा निकाल सकते हैं.
₹5,000 का मिनिमम निवेश
एक्सिस म्यूचुअल फंड के मुताबिक, इस लॉन्ग ड्यूरेशन फंड में एकमुश्त मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश करना होगा. यह एक डेट कैटेगरी की लॉन्ग ड्यूरेशन वाली स्कीम है. इसका बेंचमार्क NIFTY Long Duration Debt Index A-III है. इसमें एग्जिट लोड निल (Nil) है. अलॉटमेंट की तारीख से 5 कारोबारी दिनों के बाद यह स्कीम दोबारा से खुलेगी.
किसे करना चाहिए निवेश
म्यूचुअल फंड हाउस का कहना है कि ऐसे निवेशक जो लॉन्ग टर्म रेगुलर इनकम चाहते हैं, उनके लिए अच्छा ऑप्शन है. इस इक्विटी स्कीम में 7 वर्ष से ज्यादा की मैकाले पोर्टफोलियो टर्म वाले डेट और मनी मार्केट बाजार इन्स्ट्रूमेंट्स में निवेश का मौका मिलेगा. स्कीम का मकसद मॉडरेट रिस्क के साथ लगातार बेहतर रिटर्न जेनरेट करना है. यह इनकम पोर्टफोलियो के कैपिटल एप्रीसिएशन से तैयार हो सकती है. इसी तरह, निवेश मुख्य रूप से डेट और मनी मार्केट इन्स्ट्रूमेंट्स में किए जाएंगे. हालांकि, इस बात का कोई आश्वासन या गारंटी नहीं है कि स्कीम का निवेश लक्ष्य हासिल हो जाएगा.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें