Mutual Fund NFO: देश के दो बड़े म्‍यूचुअल फंड हाउस इक्विटी कैटेगरी में दो नई स्‍कीम लेकर आए हैं. आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी (ABSL AMC) का इंडेक्‍स फंड  और बैंक ऑफ इंडिया म्‍यूचुअल फंड (Bank of India Mutual Fund) ने सेक्‍टोरल कैटेगरी में नया फंड लॉन्‍च किया है. ये दोनों ओपन एंडेड फंड हैं. म्‍यूचुअल फंड हाउसेस का कहना है कि इन स्‍कीम्‍स में निवेशक लंबी अवधि के दौरान अच्छा खासा वेल्‍थ क्रिएशन कर सकते हैं. 

Aditya Birla Sun Life Nifty India Defence Index Fund

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

म्‍यूचुअल फंड हाउस आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी के NFO आदित्य बिरला सन लाइफ निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड का सब्‍सक्रिप्‍शन 9 अगस्त 2024 से खुल गया है. यह 23 अगस्त 2024 को बंद होगा. ये स्कीम इक्विटी थिमैटिक कैटेगरी की है. 

इस स्‍कीम में मिनिमम 500 रुपये निवेश करना जरूरी है. इसमें कोई लॉक इन पीरियड नहीं है. अगर 30 दिन के पहले इसे रिडम्‍प्‍शन कराते हैं तो 0.05 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा. इसके लिए बेंचमार्क Nifty India Defence TRI है. फंड हाउस का कहना है क‍ि लॉन्‍ग टर्म कैपिटल ग्रोथ के लिए यह स्‍कीम मददगार हो सकती है. 

Bank of India Business Cycle Fund

बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड के नए फंड बैंक ऑफ इंडिया बिजनेस साइकिल फंड का सब्‍सक्रिप्‍शन 9 अगस्त से खुल गया है. यह 23 अगस्त को बंद होगा. ये स्कीम इक्विटी थिमैटिक कैटेगरी की है.

इस स्‍कीम में कम से 5000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें कोई लॉक इन पीरियड नहीं है. अगर 3 महीन के पहले 10 फीसदी से ज्‍यादा यूनिट रिडीम कराते हैं तो 1 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा. इसके लिए बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है. म्‍यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, यह स्‍कीम लॉन्‍ग टर्म कैपिटल एप्रि‍सिएशन कर सकती है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. निवेश की सलाह नहीं है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)