Mutual Funds: इक्विटी फंड्स इन्फ्लो में 70% की भारी गिरावट, अप्रैल में आया कुल 6480 करोड़ का निवेश
अप्रैल महीने के लिए Mutual Funds का डेटा एम्फी ने जारी किया है. इक्विटी फंड्स इन्फ्लो में 70 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई. डेट फंड्स में निवेश 1 लाक करोड़ रुपए के पार रहा.
Mutual Funds: अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स में कितना निवेश किया गया इसका डेटा आ गया है. AMFI की तरफ से जो डेटा शेयर किया गया है उसके मुताबिक, बीते महीने इक्विटी फंड्स इन्फ्लो में 70 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई. इक्विटी फंड्स में अप्रैल में कुल 6480 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. मार्च में इस कैटिगरी में 20534 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया था. टोटल असेट अंडर मैनेजमेंट 41.61 लाख करोड़ रुपए का रहा. मार्च में यह 39.42 लाख करोड़ रुपए का था.
डेट फंड्स में आया 1 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश
डेट फंड्स में निवेशकों ने बड़े पैमाने पर निवेश किया है. इस कैटिगरी में कुल 106677 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. मार्च में डेट फंड्स से निवेशकों ने 56884 करोड़ रुपए की निकासी की थी. हायब्रिड स्कीम्स में अप्रैल में कुल 3316 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया था. मार्च में इस कैटिगरी से 12372 करोड़ रुपए की निकासी की गई थी.
स्मॉलकैप फंड्स में सबसे ज्यादा इन्फ्लो
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इक्विटी फंड्स कैटिगरी में सबसे ज्यादा 2182 करोड़ रुपए का इन्फ्लो स्मॉलकैप फंड्स में आया. उसके बाद मिडकैप फंड्स में 1791 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. मल्टीकैप फंड्स में 206 करोड़, लार्ज कैप फंड में 53 करोड़, लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 738 करोड़ का निवेश दर्ज किय गया.
डेट फंड्स में कहां आया सबसे ज्यादा निवेश
डेट फंड्स के प्रदर्शन की बात करें तो लिक्विड फंड्स में सबसे ज्यादा 63219 करोड़ रुपए, मनी मार्केट फंड्स में 13961 करोड़ रुपए, अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड्स में 10662 करोड़ रुपए और ओवरनाइट फंड्स में 6107 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:15 PM IST