Mutual Fund से कैसे बना सकते हैं लाखों-करोड़ का फंड? कैलकुलेशन से जानिए रोज ₹100, ₹500 की बचत का कमाल
Mutual Fund SIP Calculation: आप अपनी छोटी-मोटी बचत को अगर हर महीने निवेश की आदत बना लें, तो आप अगले कुछ सालों में बड़ा फंड आसानी से बना सकते हैं. यहां SIP कैलकुलेशन से समझते है कि कैसे 100 रुपये और 500 रुपये की रोज की बचत से लाखों-करोड़ का फंड बना सकते हैं.
SIP Calculation: दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव के बावजूद म्यूचुअल फंड निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. AMFI के आंकड़े बताते हैं, सितंबर 2022 में SIP के जरिए रिकॉर्ड 12,976 करोड़ रुपये का निवेश म्यूचुअल फंड स्कीम्स में हुआ. SIP अकाउंट्स की संख्या भी बढ़कर 5.84 करोड़ को पार कर गई है. म्यूचुअल फंड SIP निवेश का एक ऐसा ऑप्शन है, जिसके जरिए आप रेग्युलर स्माल सेविंग्स से भी इक्विटी जैसा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. आप अपनी छोटी-मोटी बचत को अगर हर महीने निवेश की आदत बना लें, तो आप अगले कुछ सालों में बड़ा फंड आसानी से बना सकते हैं. यहां SIP कैलकुलेशन से समझते है कि कैसे 100 रुपये और 500 रुपये की रोज की बचत से लाखों-करोड़ का फंड बना सकते हैं.
₹100 की सेविंग्स से 48 लाख का फंड
मान लीजिए, आप रोज 100 रुपये की सेविंग करते हैं, तो हर महीने आपकी बचत करीब 3000 रुपये हो गई. अगर आप हर महीने 3,000 रुपये की SIP करते हैं और सालाना औसत रिटर्न 12 फीसदी रहता है, तो आप 25 साल में करीब 48 लाख रुपये से ज्यादा का फंड बना लेंगे. इसमें आपका कुल निवेश 9 लाख रुपये होगा. जबकि, अनुमानित रिटर्न 47.93 लाख रुपये होगा. म्यूचुअल फंड्स की कई ऐसी स्कीम्स हैं, जिनका लंबी अवधि में रिटर्न 12 फीसदी सीएजीआर रहा है.
₹500 की सेविंग्स से 2.85 करोड़ का फंड
मान लीजिए, आप रोज 500 रुपये की सेविंग करते हैं, तो हर महीने आपकी बचत करीब 15,000 रुपये हो गई. अगर आप हर महीने 15,000 रुपये की SIP करते हैं और सालाना औसत रिटर्न 12 फीसदी रहता है, तो आप 25 साल में करीब 2.85 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड बना लेंगे. इसमें आपका कुल निवेश 45 लाख रुपये होगा. जबकि, अनुमानित रिटर्न 2.40 करोड़ होगा. वहीं, अगर 20 साल तक एसआईपी जारी रखते हैं, तो अनुमानित फंड करीब 1.50 करोड़ रुपये हो सकता है.
SIP पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट
BPN फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम का कहना है कि रिटेल इन्वेस्टर अब मार्केट में उतार-चढ़ाव पर से घबरा नहीं रहा है. भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ स्टोरी पर उनका भरोसा बना हुआ है. ग्लोबल लेवल पर अनिश्चितता के बावजूद पूरी दुनिया में ग्रोथ रेट देखें, तो भारत अभी भी आगे है. इसलिए रिटेल सेगमेंट में पैसा आ रहा है. आगे भी इक्विटी को लेकर रिटेल सेगमेंट का अब कंट्रीब्यूशन बना रहेगा. SIP को लेकर अब निवेशकों में अवेयरनेस भी बढ़ी है. उनको अब ये मालूम है कि बाजार की अनिश्चितता शॉर्ट टर्म के लिए है. थोड़े समय बाद फिर से हालात बेहतर होंगे.
SIP का रिकॉर्ड इनफ्लो
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी सितंबर 2022 के आंकड़ों के मुताबिक, सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) निवेश बढ़कर रिकॉर्ड 12,976 करोड़ रुपये हो गया. अगस्त के महीने में यह आंकड़ा 12,693 करोड़ रुपये था. एसआईपी इनफ्लो के चलते इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेश में उछाल आया. सितंबर महीने में कुल इक्विटी इन्फ्लो 14,077 करोड़ रुपये रहा. अगस्त में यह आंकड़ा 5942 करोड़ रहा था. मंथली आधार पर इसमें 137 फीसदी का उछाल आया है.
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर महीने में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का टोटल असेट अंडर मैनेजमेंट 38.42 लाख करोड़ रुपये रहा. इसमें गिरावट दर्ज की गई है. अगस्त के महीने में यह 39.33 लाख करोड़ रहा था. सितंबर महीने में सेक्टोरल फंड्स में सबसे ज्यादा निवेश आया. इस सेगमेंट में कुल 4418 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ. फ्लेक्सी कैप फंड्स में 2401 करोड़ और मिडकैप फंड्स में 2151 करोड़ का निवेश आया. ETF में इनफ्लो बढ़कर 10,808 करोड़ रुपये हो गया, जो अगस्त में 7416 करोड़ था.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें