SIP निवेशक ऐसे बनाएं MF पोर्टफोलियो, 5 साल में मिल सकता है दमदार रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने अग्रेसिव निवेशकों के लिए मॉडल पोर्टफोलियो बनाया है. जिसमें फंड्स के साथ-साथ किस कैटेगरी में कहां कितना एक्सपोजर लेना है, इसकी डीटेल दी है.
Mutual Fund SIP aggressive Investors model portfolio
Mutual Fund SIP aggressive Investors model portfolio
Mutual Fund में लंबी अवधि का निवेश बड़ा कॉपर्स बनाने में मददगार हो सकता है. इसके लिए जरूरी है कि आपका पोर्टफोलियो दमदार और डायवर्सिफाइड होना चाहिए. इसमें यहां जानना-समझना जरूरी है कि किस कैटेगरी के फंड्स में कितना निवेश करना है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने अग्रेसिव निवेशकों के लिए मॉडल पोर्टफोलियो बनाया है. जिसमें फंड्स के साथ-साथ किस कैटेगरी में कहां कितना एक्सपोजर लेना है, इसकी डीटेल दी है. रेगुलर इनकम के लिए रिपोर्ट के हवाले से अग्रेसिव निवेशकों के लिए अगले 5 साल के नजरिए से शेयरखान के मॉडल पोर्टफोलियो को समझते हैं. निवेश जितनी लंबी अवधि के लिए करेंगे, रिटर्न उतना शानदार होगा.
MF SIP: 5 साल का रखें नजरिया
शेयरखान ने 5 साल के नजरिए से अग्रेसिव म्यूचुअल फंड निवेशकों (Aggressive Investors) के लिए एक मॉडल पोर्टफोलियो (Model Portfolio) तैयार किया है. इस मॉडल पोर्टफोलियो में 4 अलग-अलग इक्विटी कैटिगरी के कुल 9 फंड्स का चयन किया गया है. कम से कम 5 सालों के लिए निवेश करें और हर 6 महीने पर पोर्टफोलियो रिव्यू करना है.
पोर्टफोलियो में किस कैटेगरी में कितना निवेश
शेयरखान ने अपने Model Portfolio के अंतर्गत 40 फीसदी लार्ज कैप, 30 फीसदी मिड एंड स्मॉलकैप और 30 फीसदी फ्लेक्सी कैप फंड्स में निवेश की सलाह दी है. इसका मतलब कि अगर हर महीने 20,000 की SIP करना चाहते हैं तो 8000 रुपये लार्जकैप फंड्स में, 6000 रुपये मिड एंड स्मॉलकैप फंड्स में और 6000 रुपए फ्लेक्सी कैप फंड्स में निवेश करना है.
किस कैटेगरी में कौन-सा फंड चुनें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Large Cap
Kotak Bluechip Fund
ICICI Prudential Bluechip Fund
Midcap Funds
Kotak Emerging Equity Fund
SBI Magnum Mid Cap Fund
Mirae Asset Mid Cap Fund
Smallcap Funds
ICICI Prudential SmallCap Fund
Nippon India Small Cap Fund
Flexicap Funds
HDFC FlexiCap Fund
Franklin India Flexi Cap Fund
SIP इनफ्लो आल टाइम हाई पर
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2023 में SIP के जरिए 15,814 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ है. जबकि जुलाई में एसआईपी इनफ्लो 15,243 करोड़ रुपये था. इस तरह लगातार दूसरे महीने एसआईपी के जरिए 15 हजार करोड़ से ज्यादा का इनफ्लो देखने को मिला. इक्विटी कैटेगरी की बात करें, तो इस साल अब तक का सबसे ज्यादा 20,245.26 करोड़ का इनफ्लो अगस्त में देखने को मिला है. इससे पहले जुलाई 2023 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 7,505 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ था.
(डिस्क्लेमर: मॉडल पोर्टफोलियो की डीटेल शेयरखान ने दी है. म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:03 AM IST