Mutual Fund Redemption: म्यूचुअल फंड निवेश से कब निकल सकते हैं? रिडीम करने का क्या होता है प्रोसेस
अपने म्यूचुअल फंड को रिडीम कराने के लिए सही टाइम चुनना एक इम्पॉर्टेंट डिसीजन है. अपने यूनिट रिडीम करके आप अपने निवेश से नेट असेट वैल्यू (NAT) पर पैसे निकाल सकते हैं. म्यूचुअल फंड रिडेम्प्शन आपके काफी काम आ सकता है.
अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं या करना चाहते हैं तो आपको इससे एग्जिट करने के बारे में भी पता होना चाहिए. अपने म्यूचुअल फंड को रिडीम कराने के लिए सही टाइम चुनना एक इम्पॉर्टेंट डिसीजन है. म्यूचुअल फंड रिडेम्प्शन से मतलब अपने फंड यूनिट्स को बेचने से है. अपने यूनिट रिडीम करके आप अपने निवेश से नेट असेट वैल्यू (NAT) पर पैसे निकाल सकते हैं. जब आप फंड रिडीम करते हैं तो फंड आपके अकाउंट में तुरंत आ जाते हैं, ऐसे में म्यूचुअल फंड रिडेम्प्शन आपके काफी काम आ सकता है.
म्यूचुअल फंड रिडीम क्यों कराना है, इसके लिए आपके पास कई कारण हो सकते हैं. आप अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से अपना म्यूचुअल फंड रिडीम करा सकते हैं.
आप ऐसी कुछ स्थितियों में अपना फंड रिडीम कराने का फैसला ले सकते हैं-
- आपका फाइनेंशियल गोल पूरा हो गया है. यह काफी कॉमन वजह है जिसकी वजह से लोग अपने फंड से पैसा निकालते हैं.
- जिस गोल के साथ निवेश किया था, वो गोल पूरा नहीं हुआ, जिस उद्देश्य से म्यूचुअल फंड में पैसे लगाए थे, वो पूरा नहीं हो पा रहा.
- फंड अंडरपरफॉर्म कर रहा है. यूं तो आपको सलाह दी जाती है कि आप म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म तक होल्ड करके रखें हैं, लेकिन अगर आपका फंड काफी टाइम से परफॉर्म नहीं कर रहा और आपको ज्यादा उम्मीद नहीं दिखाई दे रही, तो आप इसे बेच सकते हैं.
म्यूचुअल फंड रिडीम कैसे होगा? (Mutual Fund Redemption)
आप कई तरीकों से अपना म्यूचुअल फंड रिडीम करा सकते हैं.
ट्रेडिंग या डीमैट अकाउंट से
अगर आपने म्यूचुअल फंड डीमैट या ट्रेडिंग अकाउंट से खरीदा था, तो आपको अपने यूनिट्स भी यहीं सेल करने चाहिए, इसके लिए आपको वहीं अकाउंट भी यूज़ करना चाहिए. यह पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होगा. प्रोसेस कंप्लीट होने पर उस स्कीम के साथ जो बैंक अकाउंट रजिस्टर्ड होगा, उसमें आपको पैसे मिल जाएंगे.
AMC और RTAs से डायरेक्ट
म्यूचुअल फंड में निवेश अधिकतर AMC (म्यूचुअल फंड कंपनियां) और RTAs (रजिस्ट्रार एंड ट्रांसफर एजेंट) के जरिए ऑनलाइन और ऑफलाइन किया जाता है. निवेशक या तो AMC के ऑफिस जाकर ऑफलाइन रिडेम्पशन करा सकता है या फिर उसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन करा सकता है. अगर निवेशक ने अपना IFSC कोड नहीं दिया है तो AMC उसे कूरियर के जरिए अकाउंट पेई चेक भी भेज सकता है.
एजेंट या डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए
आप अपने फंड डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए भी अपना फंड रिडीम करा सकते हैं. इसके लिए आपको रिडेम्प्शन फॉर्म साइन करके डिस्ट्रीब्यूटर को देना होगा, जो इसे ले जाकर AMC ऑफिस या RTA ऑफिस में जमा कर सकता है.