MOMAC Mutual Fund NFO:  म्‍यूचुअल फंड हाउस मोतीलाल ओसवाल म्‍यूचुअल फंड (Motilal Oswal Mutual Fund) इक्विटी सेगमेंट में नया स्‍मॉल कैप फंड (NFO) लेकर आया है. फंड हाउस के एनएफओ मोतीलाल ओसवाल स्‍मॉल कैप फंड (Motilal Oswal Small Cap Fund) का सब्सक्रिप्‍शन 5 दिसंबर से खुल गया है. निवेशक 19 दिसंबर 2023 तक इस स्‍कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह एक ओपन एंडेड स्‍कीम्‍स (Open ended scheme) है. एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक लॉन्‍ग टर्म कैपिटल ग्रोथ में यह मददगार हो सकती है.

₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल म्‍यूचुअल फंड के मुताबिक, Motilal Oswal Small Cap Fund में मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. इस फंड का बेंचमार्क NIFTY Smallcap 250 TRI है. इस स्‍कीम में 15 दिन से पहले रिडम्‍शनपर एग्जिट लोड 1 फीसदी है. अजय खंडेलवाल स्‍कीम के फंड मैनेजर हैं.  MOAMC करीब 7 साल के अंतराल के बाद एक एक्टिव फंड शुरू करने जा रहा है.

एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि फंड का लक्ष्य एक बैलेंस्‍ड पोर्टफोलियो बनाए रखना है जिसके अंतर्गत स्मॉल- कैप स्टॉक में कम से कम 65% निवेश के साथ- साथ स्‍ट्रैटजिक कारणों और लिक्विडिटी के लिए ऑप्‍शन के रूप में लार्ज- कैप स्टॉक में निवेश करना है. 

MOAMC के एमडी एंड सीईओ नवीन अग्रवाल का कहना है, फाइनेंशियल सेक्‍टर लगातार ग्रोथ कर रहा है. जिससे निवेशकों को अलग-अलग निवेश के मौके मिल रहे हैं. हम इस सेक्‍टर में नए बदलाव और नए सॉल्‍यूशन लाने के लिए कमिटेड हैं. एक्टिव फंड्स में हमारे पिछली परफॉर्मेंस हमारी बाजार की समझ को दर्शाती है. 

कौन कर सकता है निवेश

MOAMC म्‍यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, लॉन्‍ग टर्म कैपिटल ग्रोथ के लिए निवेशक इस स्‍कीम में निवेश कर सकते हैं. मोतीलाल ओसवाल स्मॉल-कैप फंड उन लोगों के लिए बेहतर है, जो 5-7 साल तक निवेश में बने रहना चाहते हैं. इसमें निवेशकों को स्‍मॉल कैप कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इन्‍स्‍ट्रूमेंट्स में निवेश का मौका मिलेगा. 

स्मॉल कैप फंड हाई रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं. पिछले 20 सालों में सबसे बड़ी स्मॉल कैप कंपनियों के मार्केट कैप में 38 गुना बढ़ोतरी हुई है. करीब 537 कंपनियों जिनका मार्केट कैप 2000 करोड़ है, के साथ स्मॉल कैप बाजार अल्फा जेनरेशन के लिए एक उपजाऊ जमीन उपलब्ध कराता है. साथ ही, स्मॉल कैप रिटर्न पिछले 3 सालों में 49% तक डेवलप हुआ है. जिसने वॉलैटिलिटी को कम करने और बैलेंस शीट को बेहतर बनाने में कंट्रीब्‍यूशन दिया है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ NFO की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)