₹500 से इस Defence Index Fund में शुरू कर सकते हैं निवेश, 24 जून तक खुला है NFO; जानिए डीटेल
Mutual Fund NFO: डिफेंस इंडेक्स फंड 13 जून से खुल गया है और 24 जून 2024 को बंद होगा. एक ओपन-एंडेड फंड है जो निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स के कुल रिटर्न को रेप्लिकेट/ट्रैक करता है.
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO: एसेट मैनजमेंट कंपनी मोतीलाल ओसवाल AMC ने मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड (Motilal Oswal Nifty India Defence Index Fund) लॉन्च किया है. यह डिफेंस इंडेक्स फंड 13 जून से खुल गया है और 24 जून 2024 को बंद होगा. एक ओपन-एंडेड फंड है जो निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स के कुल रिटर्न को रेप्लिकेट/ट्रैक करता है.
₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश
Motilal Oswal Mutual Fund के मुताबिक, इस NFO में मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड भारत का पहला इंडेक्स है जो डिफेंस शेयरों में एक्सपोजर करता है. इसका बेंचमार्क इंडेक्स Nifty India Defence TRI है. इसके फंड मैनेजर स्वप्निल पी मायेकर और राकेश शेट्टी हैं.
कौन कर सकता है निवेश
एसेट मैनजमेंट कंपनी के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स को डिफेंस प्रोजेक्ट्स के निर्माण और सेवा में काम करने वाली डिफेंस कंपनियों के प्रदर्शन को दर्शाने के लिए डिजाइन किया गया है. इंडेक्स में 15 कंपनियां शामिल हैं जो निफ्टी टोटल मार्केट का भी हिस्सा हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत में लिस्टेड डिफेंस शेयरों में निवेश करने वाला भारत का पहला इंडेक्स फंड है. इस फंड का मकसद निवेशकों को डिफेंस क्षेत्र की ग्रोथ क्षमता में भाग लेने का अवसर उपलब्ध कराना है.
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:24 AM IST