Mutual fund NFO: म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को निवेश के लिए एक नया फंड मिला है. एलआईसी म्यूचुअल फंड (LIC MF) का एलआईसीएमफ मल्टीकैप फंड (LIC Multi cap Fund) आज से निवेश के लिए खुल गया है. चालू वित्त वर्ष में फंड हाउस का यह दूसरा स्कीम है. इस साल की शुरुआत में इसने मनी मार्केट फंड (Money Market Fund) लॉन्च किया था. निवेशक इसमें 20 अक्‍टूबर 2022 तक बोली लगा सकते हैं. ये ओपन एंडेड फंड हैं. यानी, इनमें से आप जब चाहें पैसा निकाल सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIC Multi cap Fund एक ओपन एंडेड फंड है जो इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश करेगी. LICMF Multicap Fund लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में से प्रत्येक में न्यूनतम 25 फीसदी निवेश करेगा. बाकी 25 फीसदी का निवेश फंड मैनेजर के मुताबिक किया जाएगा. फंड को निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 टोटल रिटर्न इंडेक्स के खिलाफ बेंचमार्क किया जाएगा. 

5000 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश

LICMF Multicap Fund में कम से कम 5000 रुपये निवेश कर सकते हैं. इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. इसमें रेगुलर और डायरेक्‍ट दोनों प्‍लान हैं. एनएफओ के दौरान सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की सुविधा मिलेगी. इसमें मंथली 1000 रुपये और क्वार्टर्ली 3000 रुपये SIP की जा सकती है. 

एंट्री और एग्जिट लोड

LICMF Multicap Fund में एंट्री लोड जीरो है. जबकि एक्जिट लोड 12% है. LIC Mutual Fund के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिस योगेश पाटिल इस फंड को मैनेज करेंगे.