Mutual Fund NFO: एसेट मैनजमेंट कंपनी कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड (Kotak Mahindra Mutual Fund) की नई स्कीम Kotak BSE PSU Index Fund में निवेश का मौका है. इस NFO में 24 जुलाई 2024 तक निवेश कर सकते हैं. इक्विटी कैटेगरी में यह बीएसई पीएसयू इंडेक्स की ट्रैकिंग करने वाली एक ओपन-एंडेड स्कीम है.

₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसेट मैनजमेंट कंपनी के मुताबिक, Kotak BSE PSU Index Fund में मिनिमम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं.  इस फंड में बीएसई 500 इंडेक्स (BSE 500 Index) से चुने गए 56 PSU Stock स्टॉक शामिल हैं. इंडेक्‍स में अलग-अलग सेक्टर में मौजूद पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग की एक डाइवर्स रेंज शामिल है. 

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह का कहना है, Kotak BSE PSU Index Fund निवेशकों की जोखिम लेने की क्षमता और वे कितने समय के लिए निवेश करना चाहते हैं, इस आधार पर तैयार प्रोडक्ट है. यह फंड पीएसयू कंपनियों में निवेश के लिए एक अच्छी तरह से व्यवस्थित तरीका उपलब्ध करता है, जिससे निवेशक डाइवर्सिफिकेशन के जरिए जोखिम मैनेज हुए इस सेगमेंट की क्षमता में पैसिवली पार्टिसिपेट कर सकते हैं.

कौन कर सकता है निवेश

एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं, उनके लिए यह एक दमदार ऑप्शन हो सकता है. हालांकि, स्कीम में निवेश का मकसद हासिल हो जाएगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है. निवेशक निवेश का कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से परामर्श कर सकते हैं. 

 

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)