Mutual Fund NFO: म्‍यूचुअल फंड हाउस एडलवाइस म्‍यूचुअल फंड (Edelweiss Mutual Fund) ने नया फंड एडलवाइस सिल्वर ईटीएफ (Edelweiss Silver ETF) लॉन्‍च किया है. चांदी में डिजिटल तरीके से निवेश के लिए निवेशकों को प्रोत्‍साहित करने के मकसद से फंड हाउस ने यह स्‍कीम लॉन्‍च की है. यह एक ओपन-एंडेड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) है. यानी, निवेशक जब चाहते स्‍कीम से बाहर निकल सकते हैं या रिडम्‍पशन कर सकते हैं. यह NFO 16 नवंबर 2023 को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गया है. 20 नवंबर 2023 को एनएफओ बंद होगा. 

₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडलवाइस म्‍यूचुअल फंड के मुताबिक, एडलवाइस सिल्वर ETF में मिनिमम 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल्‍स में निवेश शुरू कर सकते हैं. इसका बेंचमार्क सिल्‍वर के घरेलू बाजार के भाव हैं. निवेश का मकसद ऐसे रिटर्न जेनरेट करना है, जो घरेलू बाजार में फिजिकल सिल्वर की कीमतों के अनुरूप हो. हालांकि, स्‍कीम अपना मकसद हासिल कर ले इसकी कोई गारंटी या एश्‍योरेंस नहीं है. एक्जिट लोड निल है. 

किसे करना चाहिए‍ निवेश

म्‍यूचुअल फंड का कहना है कि Edelweiss Silver ETF ऐसे निवेशकों के लिए एक उपयुक्‍त फंड है, जो लंबी अवधि में कैपिटल एप्रिसिएशन चाहते हैं. यह फंड Edelweiss Silver ETF की यूनिट्स में निवेश के जरिए ईटीएफ की परफॉर्मेंस के अनुरूप रिटर्न जेनरेट करेगा. स्‍कीम में अगर किसी भी तरह संदेह हो, तो निवेशकों को अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लेना चाहिए. इस स्‍कीम के फंड मैनेजर आशीष सूद हैं.  

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां एनएफओ की जानकारी दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)