₹100 से नई MF स्कीम में शुरू कर सकते हैं निवेश, 10 मई तक मौका; जानिए हर डीटेल
Edelweiss Mutual Fund NFO: Edelweiss MF ने लार्ज कैप इक्विटी कैटेगरी में नया इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. नई स्कीम Edelweiss Nifty Alpha Low Volatility 30 Index Fund का सब्सक्रिप्शन 10 मई 2024 तक खुला रहेगा.
Edelweiss Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी एडलवाइस म्यूचुअल फंड (Edelweiss Mutual Fund) ने लार्ज कैप इक्विटी कैटेगरी में नया इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. Edelweiss MF की नई स्कीम Edelweiss Nifty Alpha Low Volatility 30 Index Fund का सब्सक्रिप्शन 26 अप्रैल से खुल गया है. 10 मई 2024 को बंद होगी. यह एक ओपन एंडेड स्कीम है. इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्शन कर सकते हैं या बाहर निकल सकते हैं. एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है, यह स्कीम लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन में मददगार हो सकती है.
₹100 से निवेश शुरू
एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि Edelweiss Nifty Alpha Low Volatility 30 Index Fund में मिनिमम 100 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम को Nifty Alpha Low Volatility 30 के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है. स्कीम के फंड मैनेजर भावेश जैन हैं.
एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि यह स्कीम बेंचमार्क इंडेक्स को रिप्रेजेट करने वाले इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड सिक्युरिटीज में 95-100 फीसदी निवेश करेगा. इस स्कीम में NSE पर टॉप 150 लिस्टेड शेयरों के पूल में से 30 शेयरों को सलेक्ट किया गया है. बीते 10 साल में इंडेक्स ने निफ्टी 100 TRI को 5 फीसदी से ज्यादा आउटपरफॉर्म किया है.
कौन कर सकता है निवेश
एडलवाइस म्यूचुअल फंड की MD & CEO राधिका गुप्ता का कहना है, यह फंड लार्ज कैप में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए एक अच्छा सॉल्यूशन है. जो ब्राडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है. अल्फा एंड लो-वॉलेटिलिटी फैक्टर्स के एक साथ लाकर बने इस मल्टी फैक्टर अप्रोच का मकसद बेहतर परफॉर्मेंस डिलिवर करना है. एडलवाइस एएमसी ने पैसिव फंड कैटेगरी में मार्केट लीडर है.
म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रीसिएशन के लिए यह स्कीम मददगार हो सकती है. हालांकि, यह स्कीम किसी तरह के रिटर्न गारंटी नहीं है. अगर इस नई स्कीम को लेकर किसी तरह का संदेह है तो निवेशकों को अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद लेनी चाहिए.
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)