Edelweiss Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी एडलवाइस म्‍यूचुअल फंड (Edelweiss Mutual Fund) ने इक्विटी कैटेगरी में नया सेक्टोरल/थिमैटिक फंड लॉन्‍च किया है. Edelweiss MF की नई स्‍कीम Edelweiss Business Cycle Fund का सब्‍सक्रिप्‍शन 9 जुलाई से खुल गया है. NFO 23 जुलाई 2024 को बंद होगा यह एक ओपन एंडेड स्‍कीम है. एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है, यह स्‍कीम लॉन्‍ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन में मददगार हो सकती है. 

₹5,000 से निवेश शुरू 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि Edelweiss Business Cycle Fund में मिनिमम 5000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश कर सकते हैं. इस स्‍कीम को NIFTY 500 Total Return Index के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है. स्‍कीम के फंड मैनेजर भावेश जैन (Bhavesh Jain)  हैं. 

एडलवाइस म्यूचुअल फंड की MD & CEO राधिका गुप्ता का कहना है, एडलवाइस बिजनेस साइकल फंड डायनेमिक सेक्टर रोटेशन को लागू करके निवेशकों को सुविधाजनक और यूनिक सॉल्यूशंस उपलब्ध कराता है.  यह स्ट्रैटजी सेक्टर में एंट्री और एग्जिट के समय की दिक्कतों का प्रभावी तरीके से समाधान करती है. आमतौर पर निवेशकों के लिए यह एक चैलेंज होता है. 

कौन कर सकता है निवेश 

म्यूचुअल फंड हाउस का कहना है कि यह फंड लंबी अवधि में कैपिटल एप्रीसिएशन में दमदारगार हो सकती है. एडलवाइस बिजनेस साइकल फंड में इन्वेस्टिंग अप्रोच क्वॉलिटी, ग्रोथ और वैल्यू स्टॉक्स के तीन बॉस्केट तैयार करना है. इसे पोर्टफोलियो डायवर्सिफाई होग. प्रत्येक बॉस्केट में सबसे ज्यादा मोमेंटम वाले शेयर होंगे. इस तरह 50-60 स्टॉक्स का डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो तैयार होगा.  

 

 (डिस्‍क्‍लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं हैं. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)